न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने टीम की घोषणा काफी शानदार तरीके से की - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने टीम की घोषणा काफी शानदार तरीके से की

न्यूजीलैंड के पास ऐसे कई शानदार खिलाड़ी है जो अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।

New Zealand Cricket (Pic Source-Twitter)
New Zealand Cricket (Pic Source-Twitter)

भले ही अभी तक न्यूजीलैंड ने ICC वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम ना की हो लेकिन उन्हें हमेशा ही इस शानदार ट्रॉफी को जीतने का हकदार माना गया है। 5 अक्टूबर से भारत में ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और इस बार न्यूजीलैंड इस बेहतरीन ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

न्यूजीलैंड के पास ऐसे कई शानदार खिलाड़ी है जो अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी इस शानदार टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि उन्होंने स्पेशल तरीके से अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें खिलाड़ियों के परिवार वाले उनके नाम का ऐलान कर रहे हैं।

अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बच्चों ने अपने-अपने पिता के नाम की घोषणा की। इस वीडियो में विल यंग की मां और जिमी नीशम की दादी भी नजर आई। वीडियो में कुछ खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और कुछ की पत्नियों को भी देखा गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट का यह स्टाइल कई लोगों को काफी पसंद आया है।

यह रही वीडियो:

इस समय न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड में है जहां वो मेजबान के खिलाफ चार मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को इंग्लैंड ने जीता। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और आगामी टूर्नामेंट में वो भी खेलते हुए नजर आएंगे।

टॉम लाथम जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में और भी कई खिलाड़ी है जिनको आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा। फिन एलन, काइल जेमीसन और एडम मिल्ने को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी