पाकिस्तानी फैंस को अलग ही दुख है, नहीं बोल पा रहे हैं मार्नस लाबुशाने का पूरा नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी फैंस को अलग ही दुख है, नहीं बोल पा रहे हैं मार्नस लाबुशाने का पूरा नाम

पहले टेस्ट मैच में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया कर रहा है बल्लेबाजी।

Marnus Labuschagne and His Poster (Photo Source: Twitter and Getty)
Marnus Labuschagne and His Poster (Photo Source: Twitter and Getty)

ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने की क्रिकेट में उनके अजीबोगरीब और मनोरंजक व्यवहार के कारण काफी फैन फॉलोइंग है। इस बीच उनके एक प्रशंसक ने अब उनसे एक दिलचस्प सवाल किया है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन, एक प्रशंसक ने एक पोस्टर पकड़ा हुआ था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से पूछा कि ‘Labuschagne’ का उच्चारण कैसे किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने से पहले लाबुशाने ने अपने शुरुआती साल दक्षिण अफ्रीका में बिताए थे। उन्होंने 2018 में अपनी शुरुआत की, जहां वो अपने उपनाम के भिन्नता के बारे में बताते हुए नजर आए थे। संयोग से, उन्होंने अपना डेब्यू भी पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

यहां देखिए मार्नस लाबुशाने को लेकर फैंस का पोस्टर

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने जोरदार शुरुआत की। उन्होंने दूसरे दिन घोषित करने से पहले चार विकेट के नुकसान पर 476 रन बनाए। मैच में अजहर अली और इमाम-उल-हक ने बेहतरीन पारी खेली वहीं उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 36 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन केवल एक ओवर ही खेल सका क्योंकि खराब रोशनी ने खेल रोक दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन मजबूत शुरुआत की है और दूसरे दिन के खेल के सत्र में फिलहाल 195 रन बना चुकी है और इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी गंवाया। हालांकि उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े।

जहां वॉर्नर 68 रन बनाकर साजिद खान की गेंद पर अपना विकेट गंवाया, वहीं उस्मान ख्वाजा अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रीज पर मार्नस लाबुशाने और ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं। पिछले दो दशकों में यह ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में पहला टेस्ट है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल सपाट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

close whatsapp