जब भारी सुरक्षा तोड़ धोनी के पास जा पहुंचा फैन, तो माही ने भी नहीं किया उसे निराश - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब भारी सुरक्षा तोड़ धोनी के पास जा पहुंचा फैन, तो माही ने भी नहीं किया उसे निराश

CSK बनाम GT मैच के दौरान देखने को मिला गजब का नजारा।

Dhoni (Image Credit- Twitter X)
Dhoni (Image Credit- Twitter X)

धोनी का क्रेज इस IPL 2024 में गजब का देखने को मिला है, जहां माही के छक्के देखने के लिए फैन्स सिर्फ स्टेडियम में आते हैं और जब वो बल्लेबाजी पर आते हैं तो रिकॉर्ड तोड़ शोर होता है। इस बीच माही की दीवानगी गुजरात के खिलाफ हुए मैच के दौरान देखने को मिली, जब एक फैन सारी सुरक्षा को तोड़ थाला के पास जा पहुंचा और उसके बाद जो हुआ उसने तो सभी का दिल ही जीत लिया।

सिर्फ चौके और छक्कों में करते हैं डील

जी हां, इस बार के IPL में ऐसा लग रहा है कि धोनी सिर्फ फैन्स को खुश करने के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां वो पूरे सीजन अभी तक चौके और छक्कों में डील करते हुए नजर आए हैं। कई मैचों में उन्होंने छक्कों की लगातार बारिश की है, वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि माही काफी नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आते हैं और वो उससे टीम का काफी ज्यादा ही नुकसान हो जाता है।

जब अचानक धोनी के पास जा पहुंचा उनका फैन

*CSK बनाम GT मैच के दौरान देखने को मिला गजब का नजारा।
*चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान फैन कड़ी सुरक्षा के बीच धोनी के पास जा पहुंचा।
*इस दौरान धोनी से गले मिला ये फैन, उनसे ना जाने क्या बात कर रहा था।
*लेकिन फिर सुरक्षा गार्ड और पुलिस ने फैन को कर दिया माही से अलग।

ये वीडियो वायरल हो रहा है फैन और धोनी का

इस शॉट एक बार नहीं कई बार देखेंगे आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

माही को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थी सामने

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि धोनी चोटिल हैं लेकिन उसके बाद भी मैच खेल रहे है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी के पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है, जिसके कारण वो दौड़ नहीं लगा पा रहे हैं। इसके चलते वो नीचे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, साथ ही 1-2 रन लेने के लिए दौड़ भी नहीं लगा रहे हैं। अब देखना अहम होगा कि, क्या उनका बतौर खिलाड़ी ये आखिरी IPL होगा या नहीं।

close whatsapp