फैन ने की Virat Kohli के साथ में बदतमीजी, तस्वीर लेने के लिए बल्लेबाज को जबरदस्ती पकड़ा
मुंबई से Virat Kohli का एक नया वीडियो हो रहा है इस समय सुपर वायरल।
अद्यतन - Nov 9, 2024 10:59 am

टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli इन दिनों मुंबई में हैं, इस दौरान उनको अलग-अलग जगह स्पॉट किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने इस खिलाड़ी के साथ बदतमीजी कर दी है और ये बदतमीजी सेल्फी लेने के लिए थी।
Virat Kohli को लेकर किया गया है बड़ा दावा
जी हां, हाल ही में Virat Kohli को लेकर प्रसिद्ध ज्योतिषी ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है, ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने विराट की कुंडली का अध्यन किया और उन्होंने बताया कि ये बल्लेबाज कम से कम 2027 तक अपना शानदार करियर जारी रखने वाले हैं। साथ ही ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो के विश्लेषण में विराट के भविष्य के लिए एक आशावादी तस्वीर (Optimistic Picture) दिखाई देती है, जिसमें कहा गया है कि उनकी कुंडली में प्रभावशाली ग्रहों की स्थिति उन्हें मजबूत प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
फैन ने कर दी Virat Kohli के साथ घटिया हरकत
*मुंबई से Virat Kohli का एक नया वीडियो हो रहा है इस समय सुपर वायरल।
*जिसमें एक फैन विराट के साथ तस्वीर लेने के लिए जिद करती हुई नजर आई।
*इस फैन ने कोहली का हाथ पकड़ लिया था और विराट जाने के लिए बोल रहे थे।
*तो दूसरी फैन तस्वीर के लिए विराट के पीछे-पीछे बिल्डिंग के अंदर चली गई थी ।
Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है वायरल
वाइफ के साथ डोसा खाने पहुंचे थे कोहली
हाल ही में विराट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ में मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंचे थे, जहां इस दौरान विराट और अनुष्का ने रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ में तस्वीर सी। साथ ही बल्लेबाज विराट कोहली ने एक कैप पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। जिसके बाद रेस्टोरेंट ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की और साथ ही बिल की तस्वीर भी डाली, जो कुछ ही देर में इंटरनेट पर सुपर वायरल हो गई दिया। वैसे हर सीरीज के बाद विराट लंदन चले जाते हैं, लेकिन अभी वो मुंबई में ही और यहां से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।