फैंस के बीच अलग ही लेवल पर हैं Virat Kohli का क्रेज, देखें वीडियो

‘KING का अलग ही जलवा है..’- Virat Kohli को देखकर फिर बेकाबू हुई भीड़, देखें वीडियो

एशिया कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

Virat Kohli at Alur Cricket Ground (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli at Alur Cricket Ground (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli: एशिया कप (Asia Cup) 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को 2 सितंबर का इंतजार है जब भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएंगे। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया इस वक्त अलूर में जमकर अभ्यास कर रही है।

विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप और आगामी वर्ल्ड कप 2023 में कोहली बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का जमावड़ा लग गया है।

फैंस के बीच अलग ही लेवल पर हैं Virat Kohli का क्रेज

विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। किंग कोहली जहां कहीं भी जाते हैं फैंस उनका दीदार पाने के लिए वहां पहुंच जाते हैं। विराट कोहली इस वक्त एशिया कप 2023 के लिए अलूर में आयोजित हुए ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा है। इस ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो साझा किया है, वीडियो में विराट कोहली अलूर क्रिकेट ग्राउंड के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। किंग कोहली को देखकर फैंस जोर-जोर से विराट-विराट के नारे लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े- हिटमैन के बल्ले से आएगा तूफान, फिर से डबल सेंचुरी लगाने का कप्तान रोहित करेंगे काम

यहां देखें विराट कोहली का वो वीडियो-

एशिया कप में गरजेगा कोहली का बल्ला

विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 76 शतक जड़ चुके हैं। क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार वापसी के बाद विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंदों में शतक जड़ा था।

आपको बता दें एशिया कप के इतिहास में यह सबसे तेज सेंचुरी भी है। एशिया कप वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 613 रन बनाए हैं। एशिया कप 2023 में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला गरजता हुआ नजर आ सकता है।

close whatsapp