WI vs IND: ‘NO Dhoni NO CSK NO Runs’- एक बार फ्लॉप हुए रहाणे तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला नहीं चला, बता दें 36 गेंदों का सामना कर उन्होंने मात्र 8 रन बनाए।
अद्यतन - Jul 21, 2023 11:52 am

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची हुई है, जहां भारत और कैरिबियाई टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। दरअसल टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। बता दें भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 143 गेंदों का सामना कर 80 रन बनाए। हालांकि वह शतक बनाने से कुछ कदम दूर रह गए।
वहीं पहले दिन के खेल खत्म होने तक विराट कोहली भी 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने फिर से फैंस को निराश किया। वह मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे टेस्ट में सस्ते में आउट हुए अजिंक्य रहाणे
वहीं इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला नहीं चला। बता दें 36 गेंदों का सामना कर उन्होंने मात्र 8 रन बनाए। दरअसल भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वह एक बार फिर टीम इंडिया की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे। दरअसल उनपर रन बनाने का दबाव था। बता दें आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद रहाणे को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल स्क्वॉड में शामिल किया था। उस मुकाबले में भी अजिंक्य रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
दरअसल अजिंक्य रहाणे लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आए। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर अब लगातार दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। बता दें अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही टीम इंडिया थोड़ी दवाब में नजर आई। लेकिन विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम इंडिया को संभाला। वहीं रहाणे के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आए।
यहां देखें सभी ट्वीट्स :
We are witnessing one of the GREATEST COMEBACK in the history of cricket!!
My man Rahane literally convinced BCCI by his performance in T20 format IPL to return in test format and become vice-captain 🤭😎
The hero, the mastermind Ajinkya Rahane, 3(11) & 8(36) so far🔥🥵 #WIvIND pic.twitter.com/ymMyKoNdVH
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) July 20, 2023
Ajinkya Rahane hasn't been same after becoming vice captain of India 😭😭 pic.twitter.com/GfknlKVG2W
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) July 20, 2023
Expecting Ajinkya Rahane to come in press conferences and say I've always stood up and was there for the team whenever they needed me like he's averaging fifty. This is why you don't pick Test players based on their T20 form.
— Stephen (@albatrosscric) July 20, 2023
Vice Captain Ajinkya Rahane😂😂😂 pic.twitter.com/j0xnRW3Tlf
— Laksh Sharma (@im_laksh_18) July 20, 2023
Ajinkya Rahane in Last 3 years in Test Cricket.
31 Innings
693 Runs
Avg. 22.3
50s 4
100s 0Vice Captain Ajinkya Rahane🥵🔥#WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/H7qP5vpFLh
— Laksh Sharma (@im_laksh_18) July 20, 2023
https://twitter.com/AkshatOM10/status/1682100824502312961?s=20
https://twitter.com/_veerrr___/status/1682102835671080962?s=20
I have a lot of regard for Ajinkya Rahane's talent and ability, but sadly his performances have been well below par. A test average of 24 in last 4 years in international cricket is below par. Can’t think of many who have been given so many chances. https://t.co/I8YYqw3ITN
— ️️ ️️ (@talk__sicc) July 20, 2023
Ajinkya rahane is back to his original form .just one good innings after IPL hungama to impress selectors. That's it . 🤣🤣🤣🤣. .. @chand2579 @vikrantgupta73 . #WIvIND https://t.co/7xkc9gGd72
— శ్రీనివాస్ రాచకొండ (@its_srinu) July 20, 2023
Vice-captain Ajinkya Rahane back to form.
— Sameer Allana (@HitmanCricket) July 20, 2023
यहां पढ़ें: WI v IND: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, शतक के करीब पहुंचे विराट कोहली, भारत का स्कोर 288/4