टेम्बा बावुमा को लेकर मीम शेयर करना स्टार स्पोर्ट्स को पड़ गया भारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेम्बा बावुमा को लेकर मीम शेयर करना स्टार स्पोर्ट्स को पड़ गया भारी

टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा है।

Temba Bavuma (Image Source: Twitter)
Temba Bavuma (Image Source: Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। यह मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। बता दें, जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो 19 नवंबर को होने वाले शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर एक मीम शेयर किया जो कई लोगों को पसंद नहीं आया और इसी वजह से फैंस ने स्टार स्पोर्ट्स की जमकर आलोचना की। यह मीम टेम्बा बावुमा के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन को लेकर था।

बता दें, टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा है। वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्हें कुछ मुकाबलों में शुरुआत तो मिली लेकिन टेम्बा बावुमा उसे बड़े स्कोर में बनाने में नाकाम रहे। सेमीफाइनल से पहले टेम्बा बावुमा ने 7 मैच में 20.71 के औसत से बिना किसी अर्धशतक और शतक के सिर्फ 145 रन ही बनाए हैं। हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी काफी अच्छी तरह से की है।

ब्रॉडकास्टर की कवरेज को देख कई फैंस को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स की जमकर आलोचना की।

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीतने के लिए 213 रन बनाने होंगे

बता दें, दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी टेम्बा बावुमा अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं। टीम की ओर से डेविड मिलर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 116 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

19 नवंबर को इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब जो भी टीम दूसरे सेमीफाइनल को जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए