पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो हुआ Viral, ये सब देख छूट जाएगी आपकी हंसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो हुआ Viral, ये सब देख छूट जाएगी आपकी हंसी

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो हुआ वायरल।

 (Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

पाकिस्तान टीम लगातार खबरों में बनी रहती है, जहां इस टीम में आए दिन विवाद होते रहते हैं और खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर भी Troll होते रहते हैं। इन सभी चीजों के बीच अब बाबर आजम की कप्तानी में ये टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले पाक टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैन्स ने खिलाड़ियों का खूब मजाक बनाया है।

Babar Azam की कप्तानी पर होगी सभी की नजर

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद Babar Azam ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। फिर टीम के नए कप्तान बनाए गए और टी20 की कप्तानी शाहीन को दी गई, लेकिन उनसे अचानक कप्तानी लेकर बाबर तो दे दी गई। ऐसे में अब सभी की नजर बाबर आजम की कप्तानी पर होने वाले है, वैसे टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाक टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हारी है और फैन्स का गुस्सा 7वें आसमान पर है। वहीं पाक टीम का पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप में 6 जून को होगा, इस दिन बाबर की टीम मेजबान यानी ती यूएस के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी और फिर 9 जून को टीम इंडिया से सामना होगा।

पाकिस्तान टीम का ये वीडियो देख हंसी छूट जाएगी आपकी

*सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो हुआ वायरल।
*जहां टीम के इस वायरल वीडियो में खिलाड़ियों ने पहन रखी है CowBoy Hat
*खिलाड़ी दे रहे हैं अलग-अलग पोज, लेकिन फैन्स ने किया बुरी तरह से ट्रोल।
*पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने उड़ाया खिलाड़ियों का मजाक, किए फनी कमेंट्स।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तान टीम का ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पाक कप्तान हाल ही में मिले थे सुनील गावस्कर से

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाक टीम कुछ इस प्रकार है

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान

close whatsapp