जीत के बाद Suryakumar Yadav को पोस्ट शेयर करना पड़ा भारी, फैन्स ने कमेंट कर लगाई क्लास
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच कुल 7 विकेट से जीता था।
अद्यतन - जनवरी 23, 2025 1:28 अपराह्न

Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल का पहला टी20 मैच जीत लिया है, जहां भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को मात दी। जिसके बाद कप्तान SKY ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया, लेकिन इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने सूर्यकुमार को ही Troll कर दिया।
अभिषेक शर्मा ने की तूफानी बल्लेबाजी
दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की, इस दौरान उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। अभिषेक ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए, साथ ही युवा बल्लेबाज ने 8 छक्के के अलावा 5 चौके भी लगाए और टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया। उससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां अर्शदीप और हार्दिक के अलावा अक्षर को 2-2 विकेट मिले थे। तो वरुण चक्रवर्ती ने 3 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
Suryakumar Yadav को पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया
*इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच कुल 7 विकेट से जीता था।
*जीत के बाद कप्तान Suryakumar Yadav ने टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
*लेकिन शून्य पर आउट होने वाले SKY को फैन्स ने किया Troll और पूछे तीखे सवाल।
*फैन्स ने कमेंट कर लिखा- टीम जीत गई लेकिन सूर्यकुमार का फ्लॉप शो जारी है।
फैन्स ने Suryakumar Yadav के इस पोस्ट पर किए कमेंट
एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के इस वीडियो पर
अगला टी20 मैच कब और कहां होगा दोनों टीमों के बीच?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5टी20 मैचों की सीरीज है, जिसका पहला मैच हो गया है। वहीं अब सीरीज का दूसरा मैच होना है, जो 25 तारीख को चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में देखना अहम होगा की टीम इंडिया में इस मैच को लेकर क्या-क्या बदलाव होते हैं, साथ ही इस मैच में SKY को अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करना होगा और आलोचना करने वालों को बल्ले से जवाब देना होगा।