Fariha Trishna

21 वर्षीय Fariha Trishna का बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

Fariha Trishna (Pic Source-X)
Fariha Trishna (Pic Source-X)

ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने बांग्लादेश को 58 रनों से हराया। इस जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी फरिहा त्रिस्ना (Fariha Trishna) ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पारी के आखिरी ओवर में फरिहा त्रिस्ना (Fariha Trishna) ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए। इस हैट्रिक के साथ 21 वर्षीय फरिहा T20I में दो हैट्रिक लेने वाली बांग्लादेश की एकमात्र महिला खिलाड़ी बन गई हैं।  फरिहा (Fariha Trishna) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पैल में 19 रन दिए और चार विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया ने 58 रनों से जीत दर्ज की

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम की ओर से जॉर्जिया वेयरहम ने बेहतरीन बल्लेबाज का प्रदर्शन किया और 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं ग्रेस हैरिस ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

एलिस पेरी ने 29 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 19 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए फरिहा के अलावा फहिमा खातून और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट झटके।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और 58 रनों से मुकाबला गंवा बैठी।सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर (27) को छोड़कर कोई भी बांग्लादेशी महिला बल्लेबाज 25 का आंकड़ा नहीं छू सकी। शोरना अख्तर ने 21 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर और सोफी मॉलिन्यू ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मेगन शुट्ट ने दो विकेट और जॉर्जिया वेयरहैम ने एक विकेट लिया।

close whatsapp