आखिरकार टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशांत शर्मा का बुरी तरह फूट पड़ा गुस्सा!
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हाल ही में दिया था एक इंटरव्यू।
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2022 1:36 अपराह्न

इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, शर्मा की गेंदबाजी ऐसी होती थी कि दिग्गज बल्लेबाज फेल हो जाते थे। लेकिन इस खिलाड़ी के लिए वक्त अचानक से पलट गया और इशांत को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, टी-20 और वनडे में उन्हें पहले ही मौका नहीं मिल रहा था वहीं अब टेस्ट प्रारूप में भी उन्हें मौके मिलने बंद हो गए।
इशांत शर्मा लंबे समय से नहीं है टीम इंडिया में?
इशांत शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत लाल गेंद से कई विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन रफ्तार के इस जादूगर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजालैंड के खिलाफ था खेला और ये मैच नवंबर 2021 में खेला गया था। उसकी के बाद से इशांत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
बहुत इमोशनल हो गए इशांत शर्मा तो टीम इंडिया की बात पर!
*तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हाल ही में दिया था एक इंटरव्यू।
*मैंने टीम इंडिया से बाहर होने के बारे में सोचना बंद कर दिया है- शर्मा।
*इशांत ने कहा की वो आईपीएल ऑक्शन के बार में भी नहीं सोचते।
*मैं दिल्ली टीम से खेल रहा हूं और खेल से प्यार है- इशांत।
इशांत शर्मा ने इंटरव्यू में ये सब बोला है
सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
घरेलू क्रिकेट पर पूरा फोकस है शर्मा का
भले ही इशांत को टीम इंडिया से मौके मिलना बंद हो गए हैं, लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में काफी एक्टिव हैं और ये तेज गेंदबाज लगातार दिल्ली टीम से हर एक प्रमुख टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है इन दिनों।