टीम इंडिया की जर्सी फिर से हासिल करने के लिए, खून-पसीना एक कर रहे हैं खलील अहमद!
सोशल मीडिया पर खलील अहमद ने शेयर की अपनी नई रील।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 2:03 अपराह्न

टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी आए जो अचानक ही टीम से गायब हो गए, उसमें एक नाम तेज गेंदबाज खलील अहमद का भी है। जो टीम में कब आए और कब बाहर गए किसी को भी पता नहीं चला, लेकिन अब ये खिलाड़ी फिर से भारतीय टीम में वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहा है और इसका नजारा दिखा सोशल मीडिया पर।
खलील अहमद ने कब खेला था टीम इंडिया से आखिरी मैच?
तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए साल 2018 काफी यादगार था, जहां 2018 में ही उन्होंने एशिया कप के दौरान टीम इंडिया से डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में खलील ने 3 विकेट लिए थे। लेकिन साल 2019 में उन्होंने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच खेला था और उसके बाद उनकी टीम में कभी वापसी नहीं हुई।
टीम इंडिया में वापसी के लिए तरसे खलील अहमद!
*सोशल मीडिया पर खलील अहमद ने शेयर की अपनी नई रील।
*रील वीडियो में ये तेज गेंदबाज कर रहा है नेट्स में अभ्यास।
*साथ ही इस रील वीडियो में खलील जिम में भी आए नजर।
*लगातार इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं खलील।
हाल ही में खलील अहमद ने ये वीडियो किया इंस्टा पर शेयर
कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था ये तेज गेंदबाज
टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है करियर?
खलील राजस्थान ने टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री ली थी, जिसके बाद इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम से कुल 11 वनडे मैच खेले और कुल 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।