बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज हैं तैयार, इंग्लैंड पर करेंगे लाल गेंद से कड़ा वार - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज हैं तैयार, इंग्लैंड पर करेंगे लाल गेंद से कड़ा वार

सिराज को दूसरे टेस्ट से दिया गया था आराम, तीसरे मैच में करेंगे वापसी।

Siraj (Image Credit- Instagram)
Siraj (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के पास बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार जैसे रफ्तार के सौदागर मौजूद हैं, जो इंग्लैंड टीम को टेस्ट सीरीज में खासा परेशान कर रहे हैं। दूसरी इन गेंदबाजों को सही तरीके से आराम दिया जा रहा है, ऐसे में ये गेंदबाज फ्रेश तरीके से मैदान पर उतर पाएंगे। ऐसा ही कुछ सिराज के साथ किया गया था और अब वो वापसी के लिए तैयार हैं।

बुमराह जाएंगे, मोहम्मद सिराज आएंगे

इंग्लैंड के खिलाफ अब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी, जिसे लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई है। इन रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड के तहत आराम दिया जा सकता है, जिसके बाद मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया में एंट्री हो जाएगी। सिराज पहले टेस्ट मैच में सुपर फ्लॉप रहे थे और फिर दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें आराम दे दिया गया था।

मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को डरा रहे हैं अब

*सिराज को दूसरे टेस्ट से दिया गया था आराम, तीसरे मैच में करेंगे वापसी।
*इस बीच मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी 2 तस्वीरें की हैं शेयर।
*एक तस्वीर में वो GYM में नजर आ रहे हैं, दूसरे में उनके जूते और गेंद दिख रही है।
*पहले टेस्ट मैच में सिराज को नहीं मिला था इंग्लैंड के खिलाफ एक भी विकेट।

एक नजर मोहम्मद सिराज की इंस्टा स्टोरी पर

Siraj (Image Credit- Instagram)
Siraj (Image Credit- Instagram)

युवा खिलाड़ियों की कप्तान रोहित ने की जमकर तारीफ

वहीं Vizag में इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात की, हिटमैन ने कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था और युवाओं ने दमदार प्रदर्शन किया जिसका नतीजा सभी के सामने है। आगे बोलते हुए रोहित ने कहा कि टेस्ट जीतने के लिए आपको शानदार प्रदर्शन दोहराना होता है। टीम इंडिया को अब 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है, जो राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इस टेस्ट सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी सीधे IPL खेलते हुए नजर आएंगे आपको।

इस वीडियो में युवा खिलाड़ियों पर बोले रोहित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए