Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 10- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Pathum Nissanka, Mohammed Shami and Salman Butt. (Image Source: X)
Pathum Nissanka, Mohammed Shami and Salman Butt. (Image Source: X)

1. आप 10000 बार जय श्री राम बोले….: मोहम्मद शमी के इस बयान से कितना सहमत हैं आप?

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने बयान से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। शमी का मानना है कि ना तो 1000 जय श्री राम बोलने और ना ही 1000 अल्लाहु अकबर कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के संबंध में एक सवाल का जवाब दिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. Ranji Trophy 2024: Round 6, Day 1 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2024 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। अब तक 5 राउंड्स में टीमें अपना खेल दिखाते हुए नजर आई है। रणजी ट्रॉफी 2024 का राउंड-6 9 फरवरी से शुरू हुआ है। राउंड-6 के पहले दिन का खेल कैसा रहा है आइए आपको बताते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच से पहले एयरपोर्ट पर फैंस ने केएल राहुल को घेरा, बड़ी वजह आई सामने

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मामूली चोट लग गई। एहतियाती कारणों से, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें विशाखापत्तनम मैच से बाहर रखने का फैसला किया, उनकी जगह रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसी बीच 8 फरवरी को राहुल को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर देखा गया। वह अपने आसपास मौजूद फैंस के साथ पिक्चर्स ले रहे थे, लेकिन ये किसी को नहीं पता चल पाया कि वो कहां जा रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. पथुम निसांका ने रचा इतिहास, पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका के शानदार सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG 2024: क्या रोहित शर्मा को डुबो रही है कप्तानी? धोनी के शब्दों को याद करते हुए संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए सवाल उठाया कि क्या कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के बजाय एक कप्तान के रूप में प्रभाव डालने पर जरूरत से ज्यादा फोकस कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Indian Veteran Premier League में तेलांगना टाइगर्स का नेतृत्व करेंगे क्रिस गेल

23 फरवरी से शुरू होने वाले इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के उद्घाटन संस्करण के दौरान कुछ दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 मार्च को खेल जाएगा। वेस्टइंडीज के मशहूर बल्लेबाज क्रिस गेल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वह तेलंगाना टाइगर्स का नेतृत्व करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. “कुछ कोच ऐसे हैं जो सिर्फ खिलाड़ियों की प्रशंसा करने के लिए हैं…..”- सलमान बट ने लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने पर निराशा व्यक्त की थी। जुलाई 2021 और फरवरी 2024 के बीच, प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने सिर्फ आठ T20I मैच खेले हैं। इस बीच, सलमान बट ने हाल ही में पाकिस्तान टीम में लंबे समय तक मौका नहीं मिलने पर आजम खान की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कोचिंग स्टाफ की आलोचना की और दावा किया कि वे आजम के खेल में कोई अच्छा बदलाव नहीं करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. U-19 World Cup 2024: कौन हैं टॉम स्ट्राकर? जानें ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाने वाले हीरो के बारे में सब कुछ

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाजी सनसनी टॉम स्ट्राकर (Tom Straker) ने दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गहरी छाप छोड़ी है। दरअसल, 18 वर्षीय प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज ने युवा पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल चटाने के बाद सुर्खियां बटोरीं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज 9 फरवरी को बैलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला गया। आपको बता दें, इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हरा दिया है। तो वहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पा रहे हैं मोहम्मद शमी, पत्नी हसीन जहां पर लगाए कुछ संगीन आरोप

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 33 वर्षीय शमी अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज ने अपनी बेटी आयरा के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। मोहमम्द शमी की बेटी अभी हसीन जहां के साथ रहती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए