Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Kane Williamson and Eoin Morgan. (Image Source: Instagram)
Kane Williamson and Eoin Morgan. (Image Source: Instagram)

1. इयोन मोर्गन को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 37 वर्षीय मोर्गन ने 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने के बाद साल 2022 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। वह प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) के नए अध्यक्ष के रूप में चार्लोट एडवर्ड्स की जगह लेंगे और इस भूमिका के दसवें पदाधिकारी बनेंगे।

2. केन विलियमसन और उनकी वाइफ सारा रहीम तीसरी बार माता-पिता बने

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वाइफ सारा रहीम ने हाल ही में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। केन विलियमसन और उनकी वाइफ सारा रहीम के पहले से ही दो और बच्चे हैं- एक साल का बेटा और एक तीन साल की बेटी। विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट के साथ तीसरी बार पिता बनने की घोषणा की।

3. बांग्लादेश के कोचिंग स्टाफ से जुड़े डेविड हेम्प और आंद्रे एडम्स

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डेविड हेम्प और आंद्रे एडम्स को दो साल के लिए नेशनल टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। डेविड हेम्प और आंद्रे एडम्स अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।

4. WPL 2024 Orange and Purple Cap Update: BAN-W vs GUJ-W मैच का Result, और कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे?

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 5वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहले गेंद से कमाल फिर बल्ले से प्रहार, गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा

महिला प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 45 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. BCCI से धमकी मिलते ही तुरंत फिट हो गए UNFIT श्रेयस अय्यर, रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हुए तैयार

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा थे। हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने 35, 13, 27, और 29 रन बनाए थे। लेकिन फिर चोट के चलते वह बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। चोटिल रहने के चलते ही श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हाल ही में खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर को एनसीए ने फिट करार दिया है लेकिन वह फिर भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने का फैसला लिया था, क्योंकि दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। लेकिन श्रेयस अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. DY Patil टी-20 कप 2024 में खेलते हुए नजर आए ईशान किशन

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। बता दें, ईशान किशन काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग लिया था। इस सीरीज के बाद से ही ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। यही नहीं रणजी ट्रॉफी में भी झारखंड की ओर से उन्होंने मैच मिस कर दिए थे। हालांकि, DY Patil टी20 कप में ईशान किशन ने Route Mobile के खिलाफ मैच खेला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. रोहित शर्मा हैं अगले एमएस धोनी, भारतीय कप्तान की तारीफ में ये क्या बोल गए सुरेश रैना

टीम इंडिया ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। आपको बता दें कि सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम बेन स्टोक्स एंड कंपनी को हराने में कामयाब हुई है। इस बीच, सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रोहित शर्मा की तारीफ की है और उनकी तुलना महान कप्तान एमएस धोनी से की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी के लिए नरेंद्र मोदी ने किया स्पेशल ट्वीट, गेंदबाज ने कहा- यह मेरे लिए सरप्राइज….

सोमवार, 26 फरवरी को लंदन में अकिलिस टेंडन सर्जरी करवाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दीं। मोदी ने शमी की इस चोट से तेजी से उबरने की क्षमता पर भरोसा जताया। शमी, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है, वो उसी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs ENG: एलिस्टर कुक ने बल्लेबाजी क्रम में जडेजा के डिमोशन और जुरेल के प्रमोशन की वकालत की

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं और मेजबान भारत ने 3-1 से बढ़त बनाई हुई है। दूसरी ओर, अब इस टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर रहे एलिस्टर कुक (Alastair Cook) का बड़ा बयान सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp