एशिया कप फाइनल के दौरान बला की खूबसूरत लड़की पर रुक गया कैमरा…
एशिया कप 2022 फाइनल के दौरान वायरल हुई एक फीमेल क्रिकेट फैन।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2022 3:58 अपराह्न

कल रात एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां ये मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ। इस खिताबी जंग में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली, लेकिन इस दौरान एक बार फिर से एक लड़की को कैमरामैन ने अचानक से वायरल कर दिया और उसकी तस्वीर पर हर जगह छा गई है।
एशिया कप फाइनल में लंका का बजा डंका
सभी क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि, एशिया कप 2022 का फाइनल बेहद कड़ा होगा और मैच आखिरी ओवर तक जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और लंका के गेंदबाजों के आगे पाक बल्लेबाजों की एक ना चली।
एशिया कप फाइनल की वायरल गर्ल से नहीं मिले क्या आप?
*एशिया कप 2022 फाइनल के दौरान वायरल हुई एक फीमेल क्रिकेट फैन।
*खिताबी जंग के दौरान कैमरा बार-बार इस फीमेल फैन की तरफ ही जा रहा था।
*कुछ देर बाद इस फीमेल फैन की तस्वीर हो गई सोशल मीडिया पर काफी वायरल।
*मैच के बाद भी कई देर तक इस फैन पर ही अटका रह गया कैमरा।
ये है वो वायरल गर्ल जो देखने आई थी एशिया कप फाइनल

#AsiaCup2022Final #AsiaCupFinal #PAKvsSL
The only reason to watch full match🫶❤ pic.twitter.com/qutvpvLEYd— Ishtiaqueahmad98 (@Ishtiaq88467781) September 11, 2022
खिताबी जंग जीतने के बाद श्रीलंका की टीम
टीम इंडिया ने किया इस बार सबसे ज्यादा निराश
जी हां, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन मैदान पर कुछ और ही नजारा देखने को मिला और टीम को सुपर-4 में लगातार हार का सामना करना पड़ा। वहीं एशिया कप की इस हार के बाद से टीम इंडिया पर काफी सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं।