क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें महान खिलाड़ी भी नहीं छू सके. - 5 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें महान खिलाड़ी भी नहीं छू सके.

5. राहुल द्रविड़ और चमिंडा वास को वनडे क्रिकेट में कभी नहीं मिला मैन ऑफ दी सीरीज का अवार्ड

Rahul Dravid plays a shot, during the second NatWest One Day Interntional match at the County Ground in Bristol, in south-west England, 24 August 2007. (Photo credit HENRY BROWNE/AFP/Getty Images)
Rahul Dravid (Photo credit HENRY BROWNE/AFP/Getty Images)

राहुल द्रविड़ और चमिंडा वास इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर और मुथैया मुरलीधरन के हमेशा नीचे खेला है. द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान कुल 341 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 10889 रन बनाएं जो वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मालमे में 9 वें स्थान पर है वहीँ वास वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर है उनके नाम पर ठीक 400 विकेट दर्ज़ है.

दोनों ही खिलाड़ी अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान एकबार भी मैन ऑफ दी सीरीज का अवार्ड नहीं जीत सके. द्रविड़ ने 14 बार मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड जीता वहीँ वास ने 11 बार. एशिया के ये दोनों दिग्गज सिर्फ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 300 से अधिक वनडे मैच खेलने के बाद एकबार भी मैन ऑफ दी सीरीज का अवार्ड नहीं जीत सके.

Previous
Page 5 / 5

close whatsapp