क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें महान खिलाड़ी भी नहीं छू सके. - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें महान खिलाड़ी भी नहीं छू सके.

4. कुमारा संगाकारा – वेस्टइंडीज की जमीन पर एक भी शतक नहीं

Kumar Sangakkara. (© Getty Images)
Kumar Sangakkara. (© Getty Images)

कुमारा संगाकारा श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में बल्लेबाजी से काफी सारे रिकॉर्ड बनाएं है. 594 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद संगाकारा ने 63 शतक लगाएं है जो सचिन और पोटिंग के बाद तीसरी सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक है. संगाकारा ने हर देश की जमीन पर शतक लगाया है लेकिन कभी वेस्टइंडीज में शतक नहीं लगा पायें है.

वेस्टइंडीज में संगाकारा ने 4 टेस्ट मैच खेले है और उसमें उन्होंने तीन अर्धशतक ही लगायें है 7 पारियों में और उसमें उनका सबसे अधिक स्कोर 75 रनों का है. यही नहीं 22 वनडे मैच भी कैरिबियन धरती पर खेले है जिसमें 2007 का विश्वकप भी शामिल है जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. वनडे में उनका सबसे अधिक स्कोर 90 रन नाबाद का है.

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp