जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, ये रहे टीम इंडिया की हार के पांच मुजरिम - क्रिकट्रैकर हिंदी

जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, ये रहे टीम इंडिया की हार के पांच मुजरिम

glen maxwell ( image source: twitter)
glen maxwell ( image source: twitter)

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहले टी20 मैच में काफी निराश किया। सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। केएल राहुल ने 36 गेंदों में 50 रन ठोके। कप्तान कोहली ने 24 तो महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली।

टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही 20 ओवर में जोड़ सकी। टी20 का रोमांच क्या होता है यह विशाखापटनम के मैदान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने देखा। एकतरफा हारे हुए मैच में भारतीय टीम को जिस तरह हार मिली उससे हर कोई हैरान रह गया। टीम इंडिया की हार में ये रहे उसके पांच मुजरिम

1- रोहित शर्मा

वाइस कैप्टन होने के नाते सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें थीं। रोहित शर्मा ने काफी निराश किया। रोहित 8 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैरत की बात यह है कि हिटमैन एक भी चौका और छक्का नहीं लगा पाया।

2- विराट कोहली

रोहित के आउट होने के बावजूद केएल राहुल क्रीज़ पर जमे थे और बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अगर उन्हें अच्छे पार्टनर का साथ मिलता तो स्कोर आगे जाता। कोहली ने इस बात को नजर अंदाज किया और 24 रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए। मैच में भारत की पकड़ कम हो गई।

3- ऋषभ पंत

मैच में नाजुक मौके पर ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन पंत ने मौके को समझे बिना ही अपनी गलती से विकेट गंवा दिया। पंत 3 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह मैच पर पकड़ बना ली।

4- दिनेश कार्तिक

मौका मिलने के बावजूद कार्तिक पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव था। लेकिन कार्ति मैच में कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

5- उमेश यादव

अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। लग रहा था कि उमेश यादव अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से मैच में 14 रन बचा लेंगे। लेकिन वह टीम के लिए 14 रन नहीं बचा पाए। हैरत की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई सेट बल्लेबाज़ क्रीज पर नहीं था।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने उमेश यादव की गेंदों पर 14 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे। तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर मैच जीत लिया। उमेश यादव ने 4 ओवर में 35 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं किया।

close whatsapp