टीम इंडिया को पहले वनडे में हार से बचाकर ट्विटर पर हीरो बने संजू सैमसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया को पहले वनडे में हार से बचाकर ट्विटर पर हीरो बने संजू सैमसन

हालांकि, संजू सैमसन भारत की तीन रनों की जीत में केवल 12 रनों का योदगान दे पाए।

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई को मोहम्मद सिराज द्वारा अंतिम ओवर में 15 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 3 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने में कामयाब रही। हालांकि, जीत वेस्टइंडीज के खाते में भी जा सकती थी, अगर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने अंतिम ओवर में एक चौका बचाने के लिए फुल-स्ट्रेच डाइव नहीं लगाई होती।

जब वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे, स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन ने मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताते हुए तेज गेंदबाज के हाथों गेंद थमाई। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने भी टीम इंडिया को निराश नहीं किया, लेकिन उनकी एक चूक मेहमान टीम से यह मैच छीन लेती।

संजू सैमसन ने ट्विटर पर लूटी महफिल

वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो रन बटोरे, अब खेल केवल चार गेंदों का था कि रोमारियो ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया, और भारत के सामने मुश्किल खड़ी कर दी। इस जोड़ी ने सिराज की चौथी गेंद पर दो और रन बटोर लिए, अब मामला काफी करीब का था।

अब वेस्टइंडीज को अंतिम दो गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी और मोहम्मद सिराज ने अंतिम ओवर की दूसरी आखिरी गेंद लेग-साइड से नीचे फेंकी, फिर क्या था संजू सैमसन ने शानदार एथलेटिक करतब दिखाते हुए अपनी बाईं ओर गोता लगाया और चौका पड़ने से रोक लिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आखिरी दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन ही बना सके, और इस तरह सैमसन की विकेटकीपिंग ने भारत को यह मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद फैंस ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें, इस मैच में भारत के लिए सर्वाधिक रन शिखर धवन (97) ने बनाए जबकि वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स (75) ने बनाए। हालांकि, संजू सैमसन भारत की इस जीत में केवल 12 रनों का योदगान दे पाए।

यहां देखिए कैसे फैंस ने संजू सैमसन के कारनामे पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दी –

close whatsapp