कब तक चेन्नई सुपर किंग्स-धोनी के नाम पर सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरते रहेंगे सुरेश रैना?
सुरेश रैना रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
अद्यतन - मई 3, 2023 5:17 अपराह्न

एक समय ऐसा था जब सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा थे, साथ ही रैना टीम के कप्तान धोनी (Dhoni) के भी काफी करीबी थी। लेकिन कहते है ना कि वक्त बदलते देर नहीं लगता है, ऐसा ही कुछ रैना के साथ और टीम ने उनका साथ छोड़ दिया। लेकिन इस खिलाड़ी को आज भी रैना और CSK टीम से काफी लगाव है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है।
अब दुनियाभर की लीग्स खेलते हैं सुरेश रैना
IPL में एक समय सुरेश रैना अनसॉल्ड रहे थे, उसके बाद इस खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए इस लीग से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और उसके बाद से रैना लगातार दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
सुरेश रैना का CSK-धोनी से प्यार बढ़ता ही जा रहा है
*सुरेश रैना रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
*साथ इन दिनों कमेंट्री कर रहे हैं IPL में रैना इन दिनों।
*इसी कड़ी में JIO स्टूडियों से एक खास तस्वीर की रैना ने शेयर।
*रैना की इस तस्वीर में धोनी का पोस्टर आ रहा था नजर।
CSK के कप्तान धोनी के लिए सुरेश रैना का खास पोस्ट
CSK के स्पिन गेंदबाजों ने कर दिया कमाल
दूसरी ओर CSK टीम के स्पिन गेंदबाजों ने आज काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए LSG के बल्लेबाजों को परेशान किया, जहां ने मैच के शुरुआत में ही CSK के गेंदबाजों ने आधी मेजबान टीम को पवेलियन भेज दिया था और खबर लिखे जाने तक LSG के 6 विकेट गिर गए हैं