इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर तारीफ, कहा- खेल की समझ किसी से कम नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर तारीफ, कहा- खेल की समझ किसी से कम नहीं

स्टुअर्ट ब्रॉड के प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनकी जमकर तारीफ की है।

Stuart Broad (Photo Source: Twitter)
Stuart Broad (Photo Source: Twitter)

एजबेस्टन में चल रहे पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 273 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन का खेल समाप्त होने से पहले मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के विकेट चटकाकर इंग्लैंड की जोरदार वापसी कराई।

नासिर हुसैन ने की स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रशंसा

स्टुअर्ट ब्रॉड के इस प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनकी जमकर तारीफ की है। नासिर हुसैन ने द डेली मेल के लिए अपने कॉलम में ब्रॉड के सराहना की और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करने और मैदान में उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि वह ऐसा शख्स है जो कह सकता है कि उसने अपना शत प्रतिशत दिया। वह तब तक अपना सब कुछ देने जा रहा है जब तक अपने जूते लटका नहीं देता यानी जब तक क्रिकेट खेल रहा है। उसके खेल की समझ और महान खिलाड़ियों को आउट करने की कला किसी से कम नहीं है।

आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की जरूरत

चौथे दिन कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। हालांकि, जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने क्रमश: 46, 46 व 43 रनों की पारी खेली। इसकी मदद से इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने चार-चार विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़िए- T20 Blast 2023: रूलोफ वैन डर मर्व के साहस को देखकर आप भी करेंगे उनकी जमकर प्रशंसा

वहीं 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) के रूप में दो बड़े झटके दिए। उसे अब पांचवें दिन जीत के लिए 174 रनों की जरूरत है और उसके हाथ में अब भी सात विकेट शेष है। दूसरी तरफ इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए सात विकेट चाहिए।

close whatsapp