T20 Blast 2023: रूलोफ वैन डर मर्व के साहस को देखकर आप भी करेंगे उनकी जमकर प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 Blast 2023: रूलोफ वैन डर मर्व के साहस को देखकर आप भी करेंगे उनकी जमकर प्रशंसा

गेंद को रोकने के चक्कर में रूलोफ वैन डर मर्व की उंगली में काफी तेजी से चोट लगी जिसके बाद समरसेट के खिलाड़ी को काफी दर्द में देखा गया।

 Roelof van der Merwe (Pic Source-Twitter)
Roelof van der Merwe (Pic Source-Twitter)

19 जून को खेले गए T-20 Blast 2023 के मुकाबले में समरसेट ने एसेक्स को 7 विकेट से जबरदस्त मात दी। हालांकि मुकाबले के दौरान समरसेट के अनुभवी ऑलराउंडर रूलोफ वैन डर मर्व की उंगली में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें काफी दर्द में देखा था। दरअसल रूलोफ वैन डर मर्व अपनी ही गेंदबाजी में गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे जब उन्हें ये चोट लगी।

यह सब हुआ एसेक्स की पारी के 16वें ओवर में। रूलोफ वैन डर मर्व ने एसेक्स के बल्लेबाज को एक लो फुलटोस फेंकी। बल्लेबाज ने इसमें स्ट्रेट ड्राइव मारी। गेंद को रोकने के चक्कर में रूलोफ वैन डर मर्व की उंगली में काफी तेजी से चोट लगी जिसके बाद समरसेट के खिलाड़ी को काफी दर्द में देखा गया।

रूलोफ वैन डर मर्व की उंगली डिसलोकेट (Dislocate) हो गई थी। हालांकि इसके तुरंत बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने रूलोफ वैन डर मर्व की उंगली को ठीक किया। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि रूलोफ वैन डर मर्व इसके तुरंत बाद गेंदबाजी क्रीज पर आए और अपने ओवर की बची हुई बाकी गेंदें फेंकी।

टी-20 ब्लास्ट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरे घटना की वीडियो साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘रूलोफ वैन डर मर्व काफी जांबाज खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और गेंद रोकने के चक्कर में उनकी उंगली Dislocate हो गई। इसके बाद उन्होंने उसको ठीक किया और वापस गेंदबाजी करने के लिए आ गए।’

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। टीम की ओर से रोबिन दास ने 39 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली जबकि पॉल वॉल्टर ने 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रन का योगदान दिया। जवाब में समरसेट ने इस लक्ष्य को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। Tom Banton ने 42 रन बनाए जबकि टॉम एबल ने 40 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

close whatsapp