इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर गैरी बैलेंस अब जिंबाब्वे की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर गैरी बैलेंस अब जिंबाब्वे की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट खेल चुके गैरी बैलेंस अब जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

England’s Gary Ballance (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)
England’s Gary Ballance (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट खेल चुके गैरी बैलेंस अब जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में बैलेंस का यॉर्कशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ है और अब वह उस देश के लिए खेलते दिखेंगे जहां उनका जन्म हुआ था। 33 साल के बल्लेबाज बैलेंस का यॉर्कशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट आपसी सहमति से खत्म हुआ है। उन्होंने जिम्बाब्वे के साथ दो साल का अनुबंध किया है जिसमें वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, बैलेंस जब स्कूल में पढ़ते थे तब उन्होंने जिंबाब्वे टीम की ओर से 2006 अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रतिभाग किया था। इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 2013 से 2017 तक 23 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले। उन्होंने चार टेस्ट शतक भी जुड़े हैं। ज़िंबाब्वे क्रिकेट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैमिल्टन मसाकाद्जा ने गैरी बैलेंस का बेहतरीन तरीके से स्वागत किया।

जिंबाब्वे क्रिकेट के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हैमिल्टन मसाकाद्जा ने कहा कि, ‘गैरी को अपने दल में शामिल करके हम सब काफी खुश हैं। वो काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं और उनके पास काफी शानदार शॉट्स भी हैं। वो अपने घर वापस आ चुके हैं जहां उन्होंने इसकी शुरुआत की थी। उनके आने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नई मजबूती देखने को मिलेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि वो टीम में एक बेहतरीन बदलाव लाएंगे।’

काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं घर वापसी कर रहा हूं: गैरी बैलेंस

इसी के साथ गैरी बैलेंस भी ज़िंबाब्वे क्रिकेट के साथ काम करने के लिए काफी इच्छुक हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि जहां उन्होंने जन्म लिया था उस देश की ओर से वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इस बात को भी याद किया कि वो जिंबाब्वे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते रहते थे और उन्होंने अपने रिजल्ट में काफी बदलाव किया है।

अनुबंध पर हामी भरने के बाद गैरी बैलेंस ने कहा कि, ‘ काफी खुशी महसूस हो रही है कि जिंबाब्वे क्रिकेट में मैं फिर से वापसी कर रहा हूं और अब उनके साथ वापस काम करने के लिए मैं काफी इच्छुक हूं। सभी कोच और खिलाड़ी काफी टैलेंटेड है। एक बार फिर से जिंबाब्वे की ओर से खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मेरे पास अभी भी ज़िंबाब्वे क्रिकेट से तमाम लोगों के नंबर हैं और उन्होंने भी हालिया समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने हाल ही में अपनी निजी फ्रेंचाइजी टी-10 लीग शुरू करने की घोषणा की जो अगले साल मार्च के महीने में खेली जाएगी।

close whatsapp