उसकी क्या मजाल..: असद रऊफ ने स्पॉट फिक्सिंग के झूठे आरोपों के लिए वीरेंद्र सहवाग को लिया आड़े-हाथों - क्रिकट्रैकर हिंदी

उसकी क्या मजाल..: असद रऊफ ने स्पॉट फिक्सिंग के झूठे आरोपों के लिए वीरेंद्र सहवाग को लिया आड़े-हाथों

भारतीय मॉडल लीना कपूर के यौन शोषण के आरोपों पर असद रऊफ ने बड़ा बयान दिया है।

Asad Rauf. (Photo by Matthew Lewis/Getty Images)
Asad Rauf. (Photo by Matthew Lewis/Getty Images)

आईसीसी के पूर्व अंपायर असद रऊफ ने उन पर स्पॉट फिक्सिंग का झूठा आरोप लगाने के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को फटकार लगाई है। आपको बता दें, वह अपने समय के बहुत सम्मानीय और प्रसिद्ध अंपायर थे, लेकिन उनका करियर आईपीएल 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद समाप्त हो गया।

असद रऊफ पर आईपीएल 2013 (IPL 2013) के दौरान मैचों में दांव लगाने के अलावा सट्टेबाजों से महंगे उपहार स्वीकार करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अंपायर पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया और फिर वह दोबारा कभी मैदान में नहीं लौटे।

हालांकि, आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर मैदान में वापसी कर सकते थे और साथ ही वह BCCI के फैसले को चुनौती दें सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अब वह लाहौर के लांडा बाजार में दो दुकानें चला रहे हैं – एक पुराने वस्त्रो को बेचने का वहीं दूसरी दुकान क्रॉकरी की है।

वीरेंद्र सहवाग ने असद रऊफ पर लगाए स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप

इस बीच, वीरेंद्र सहवाग ने ‘व्हाट द डक’ के साथ बातचीत के दौरान रऊफ पर स्पॉट-फिक्सिंग का आरोप लगाया था। भारत के पूर्व दिग्गज ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच से पहले अंपायर के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि “असद रऊफ को तोहफे लेने का बहुत शौक था। मैं उस समय एडिडास का ब्रांड एंबेसडर था, इसलिए मैंने उन्हें जूते, टी-शर्ट और चश्मा उपहार में दिया था।

जिसके बाद मैंने मजाक-मजाक में उनसे कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होगा तब आप अपनी उंगली मत उठाना, और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। मैंने एक कट शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मैं इसे अच्छी तरह से नहीं खेल पाया था, और बाहरी किनारा दें बैठा। गेंद मेरे बल्ले से इस कदर लगी कि इसकी आवाज ड्रेसिंग रूम के अंदर तक आवाज सुनाई दी, लेकिन रऊफ ने मुझे नॉट आउट दिया।”

वीरेंद्र सहवाग के झूठे आरोप पर असद रऊफ ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज पर पलटवार करते हुए पाकिस्तानी अंपायर ने उनके रिश्वतखोरी के दावों को पूरी तरह झूट करार दिया, और कहा उनके अंपायरिंग करियर के दौरान किसी ने भी उन पर ऐसा आरोप नहीं लगाया। असद रऊफ ने पाकिस्तान के हम न्यूज के हवाले से कहा: “जहां तक वीरेंद्र सहवाग की बात है तो उसकी क्या मजाल है कि वह एक आईसीसी एलीट अंपायर से कुछ कह सके या फिर कोई फेवर मांग सके। इससे पहले मेरे करियर में मुझ पर इस तरह का आरोप कभी किसी ने नहीं लगाया गया था।”

इस बीच, भारतीय मॉडल लीना कपूर ने साल 2012 में पूर्व अंपायर पर यौन दुराचार का भी आरोप लगाया था और उन्होंने मुंबई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की थी। मॉडल ने कहा था कि अंपायर ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में वह मुकर गए। हालांकि, पूर्व आईसीसी अंपायर ने उन आरोपों को  निराधार बताया। उन्होंने कहा उस लड़की ने सस्ती सौहरत हासिल करने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए, और हिंदुस्तान में ऐसा ही होता है। अगर आरोप सही होते तो वह अगले ही साल आईपीएल के लिए भारत नहीं जाते। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बाद में उस मॉडल ने उनसे माफी भी मांगी।

close whatsapp