NCA बैंगलोर में अंडर-19 खिलाड़ियों को अनिल कुंबले ने दिया सफलता का बड़ा मंत्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

NCA बैंगलोर में अंडर-19 खिलाड़ियों को अनिल कुंबले ने दिया सफलता का बड़ा मंत्र

अंडर-19 खिलाड़ियों से मिलने NCA बैंगलोर पहुंचे अनिल कुंबले।

Anil Kumble with Under-19 Players (Photo Source: Twitter)
Anil Kumble with Under-19 Players (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत (India) को कई मैच जीताने में मदद की है। साथ ही उन्होंने अपने पूरे करियर में लगातार दृढ़ता दिखाई है। पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर पहुंचे। जहां उन्होंने अंडर-19 हाई परफॉर्मेंस कैंप के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

अनिल कुंबले के साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे। अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान अनिल कुंबले ने अपने करियर को लेकर बातें की और अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए खिलाड़ियों को सलाह दी है।

बीसीसीआई ने किया यह पोस्ट-

बीसीसीआई ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने एनसीए बैंगलोर में अंडर-19 हाई-परफॉर्मैंस कैंप के प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। लड़कों ने दिग्गज से सुना कि लंबे और सफल करियर के लिए क्या करना पड़ता और सफलता के लिए दृढ़ता कितनी जरूरी है।’

यह भी पढ़े- यह एशेज से बड़ा है मैं तो देखने जरूर…’- वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं क्रिस गेल

वेस्टइंडीज दौरा है टीम इंडिया का अगला मिशन

टीम इंडिया को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले खेलते हुए नजर आ रही है।

लेकिन वेस्टइंडीज का भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने का सपना टूट गया है। वेस्टइंडीज को पिछले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे और श्रीलंका इस वक्त वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगस्त में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी।

close whatsapp