'यह एशेज से बड़ा है मैं तो देखने जरूर...'- वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं क्रिस गेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह एशेज से बड़ा है मैं तो देखने जरूर…’- वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं क्रिस गेल

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Chris Gayle IND vs PAK (Photo Source: Twitter)
Chris Gayle IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन आगामी वर्ल्ड कप में पूरा क्रिकेट जगत भारत (India) और पाकिस्तान के क्लैश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा या नहीं? यह अभी भी एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। क्रिस गेल का कहना है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एशेज से बड़ा है, और वो इसे देखने के लिए जरूर जाएंगे।

देखना होगा 15 अक्टूबर को क्या होता है- क्रिस गेल

क्रिस गेल ने Times Of India पर बात करते हुए कहा, ‘भारत बनाम पाकिस्तान यह एशेज से बड़ा है। हां यह एशेज से भी बड़ा है बिल्कुल, यह वर्ल्ड स्टेज पर बहुत बड़ा है। अरबों लोग उसे देख रहे हैं। देखते है 15 अक्टूबर को क्या होता है, मैं इसे देखने के लिए जाऊंगा।’

आपको बता दें वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एनकाउंटर से पहले टीम इंडिया दो वॉर्मअप मैच इंग्लैंड और क्वालीफायर टीम के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़े- वर्ल्ड कप से पहले BCCI को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया हथकंडा

सूर्या और बुमराह को लेकर क्रिस गेल ने कही यह बात

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें चरम सीमा पर है, क्योंकि ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोटिल है। जसप्रीत बुमराह पिछले साल भारत के लिए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे। ऐसी खबरें आ रही है कि जसप्रीत बुमराह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से वापसी करने के लिए तैयार है।

क्रिस गेल का मानना है कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाले हैं। क्रिस गेल ने आगे बात करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह, मुझे यकीन है कि वह वापस आएंगे। और सूर्यकुमार यादव यह दो लोग भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।’

close whatsapp