यशस्वी जायसवाल के इस हरकत के लिए अजिंक्य रहाणे ने उन्हें कर दिया था टीम से बाहर, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

यशस्वी जायसवाल के इस हरकत के लिए अजिंक्य रहाणे ने उन्हें कर दिया था टीम से बाहर, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, अगर कोई मेरी मां या मेरी बहन के बारे में कहेगा तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने नाम रिकॉर्ड भी दर्ज कराया। बता दें वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मात्र 13 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली।

मैं मानसिक रूप से काफी आक्रामक हूं- यशस्वी जायसवाल 

वहीं उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। साथ ही वह अब अगले महीने से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें वहीं इस बीच यशस्वी जायसवाल ने दिलीप ट्रॉफी से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया है।

दरअसल उन्होंने बताया कि, दलीप ट्रॉफी के एक मैच के दौरान उनकी विरोधी टीम के खिलाड़ी रवि तेजा से काफी बहस हुई। जिसके बाद वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें बहस करने से मना किया लेकिन इसके बाद भी जब वह नहीं रुके तो रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।

बता दें लल्लनटॉप से बातचीत करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, अब उन चीजों के बारे में बात करने से क्या फायदा जो पहले ही बीत चुका हैं। दरअसल मैं मानसिक रूप से काफी आक्रामक हूं। मुझे लगता है कभी-कभी यह बात सामने आ ही जाती है। लेकिन मैंने उस समय कुछ भी बड़ा नहीं कहा था लेकिन हां यह ठीक है चीजें होती रहती हैं और बाद में इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है।

यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा कि, मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं इसे अपने पास रखना पसंद करूंगा। जब मुझे इसे निचोड़ने की जरूरत होगी तब मैं इसे करूंगा। चाहे क्रिकेट किसी भी फॉर्मेट का खेला जा रहा हो, बहस होना काफी आम बात है। आईपीएल जैसे आयोजनों में यह उतना स्पष्ट नहीं होता है जितना यह बड़े फॉर्मेट वाले क्रिकेट में होता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन क्या कह रहा है। अगर कोई मेरी मां या मेरी बहन के बारे में कुछ कहता है, तो मैं इसे बर्दाश्त बिल्कुल भी नहीं करूंगा।

यहां पढ़ें : ENG vs AUS: तीसरे दिन भी फेल नजर आई इंग्लैंड की रणनीति, कंगारूओं ने बनाई 221 रनों की बढ़त

close whatsapp