पूर्व साथी खिलाड़ी के रिसेप्शन में पहुंचे शिखर धवन, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
उन्मुक्त चंद ने हाल ही में अपने बचपन की दोस्त सिमरन खोसला से शादी की थी।
अद्यतन - नवम्बर 23, 2021 6:04 अपराह्न

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन हाल ही में नोएडा में टीम के पूर्व साथी उन्मुक्त चंद की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे। अनुभवी बल्लेबाज ने समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक दूल्हा और दुल्हन के साथ है। भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिता चुके पूर्व खिलाड़ी और कप्तान उन्मुक्त चंद ने हाल ही में अपनी दोस्त सिमरन के साथ शादी की थी।
उन्मुक्त चंद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी शादी की सूचना दी। उन्होंने अपनी पत्नी संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थी। शादी होने के बाद उन्होंने एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी पहुंचे।
उन्मुक्त चंद ने हाल ही में भारत में क्रिकेट से संन्यास लिया था
हाल ही में उन्मुक्त चंद ने अवसरों की कमी के कारण भारत में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए अपना अमेरिका (USA) चले गए हैं, जहां इस खेल में काफी प्रगति देखने को मिल रही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्मुक्त चंद इस लीग में खेलने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर होंगे। भारत की महिला खिलाड़ी पहले ही वुमेंस बिग बैश लीग में खेल रही हैं लेकिन उन्मुक्त से पहले किसी भी पुरुष क्रिकेटर ने इस लीग में हिस्सा नहीं लिया था।
उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में अपने संन्यास का ऐलान किया था और उसके बाद वो दुनिया भर की टी-20 लीग्स में खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूएसए में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और अपनी टीम को खिताब जिताया था। बिग बैश लीग में वह मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।