कौन हैं John Clarke, जिनके लिए छोड़ी गई टेस्ट मैच में सीट खाली - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं John Clarke, जिनके लिए छोड़ी गई टेस्ट मैच में सीट खाली

दर्शकों के बीच एक खाली सीट इस वक्त सुर्खियां बटोर रही है।

John Clarke. (Photo Source: Twitter)
John Clarke. (Photo Source: Twitter)

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है जिसमें फैन्स को भी एंट्री दी गई है। इसी बीच, John Clarke नामक फैन का नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। साथ ही, इसे लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो इस वक्त मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है जिसकी कहानी जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

 कौन हैं John Clarke?

दरअसल, पहले टेस्ट में काफी फैन्स मैच देखने आए हैं। इस दौरान 4-5 दोस्तों का ग्रुप भी यह मैच देखने पहुंचा है। इन दोस्तों ने एक टिकट और ली है लेकिन जिस सीट के लिए टिकट ली है, उस सीट पर कोई नहीं बैठा है।

*यह सीट John Clarke नामक क्रिकेट फैन के लिए छोड़ी गई है खाली।
*John Clarke का हो चुका है निधन।
*John Clarke ने पिछले 40 साल के दौरान इस मैदान पर देखे थे सारे क्रिकेट मैच।
*उनकी याद में इस सीट को छोड़ा गया है खाली।

John Clarke को लेकर किया गया ये ट्वीट यहां पढ़ें

 

पूरा भरा हुआ दिख रहा है स्टेडियम

दोनों टीमें इस समय दर्शकों से भरे मैदान पर मैच खेल रही हैं और खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक है। वहीं, दर्शक भी इस मैच का मजा ले रहे हैं और जमकर अपनी-अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं।

*कोरोना के मामलों में नियंत्रण आने के बाद दर्शकों को मिली एंट्री।
*भारतीय फैन्स भी काफी तादाद में टीम का कर रहे हैं समर्थन।
*कोरोना के कारण पहले दर्शकों की एंट्री पर लगा था प्रतिबंध।

close whatsapp