इस बार संजू सैमसन ने दी अंपायर को मन ही मन गालियां!
राजस्थान की गेंदबाजी के दौरान अंपायर ने दिए थे कई हैरानी वाले फैसले।
अद्यतन - मई 3, 2022 11:06 पूर्वाह्न

इस IPL के सीजन में सबसे ज्यादा खबरों में अंपायर रहे हैं, जहां कई बार खिलाडियों के निशाने पर अंपायर आए हैं। जिसका मुख्य कारण है उनके फैसले, जी हां इस आईपीएल में अंपायर के विवादित फैसले खिलाड़ियों के गुस्से को बढ़ा रहे हैं। किसी ना किसी मैच में अंपायर से गलती हो रही है, वहीं कल रात राजस्थान और KKR के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू का गुस्सा देखने लायक था।
संजू सैमसन की हंसी में अंपायर के खिलाफ गुस्सा था!
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई कप्तान अंपायर के खिलाफ हुआ हो, इस सीजन में कई ऐसे मौके आए हैं जब कप्तान अंपायर के फैसले को लेकर नाराज दिखा है और बहस हुई है। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अंपायर को भरे मैदान में गाली भी दी है, जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई है। साथ ही कल राजस्थान के कप्तान संजू अंपायर के फैसलों को लेकर हैरान हुए थे और उनकी हैरानी में उनका गुस्सा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंपायर फैन्स के निशाने पर आ गए।
*राजस्थान की गेंदबाजी के दौरान अंपायर ने दिए थे कई हैरानी वाले फैसले।
*आखिरी ओवर्स में अंपायर लगातार कई गेंदों को दे रहे थे वाइड।
*लेकिन इस दौरान वो गेंद नहीं लगी रही थी वाइड, जिसपर हैरान थे सभी।
*साथ ही लगातार गेंदों को वाइड देने पर अंपायर से बात करने पहुंचे थे संजू।
राजस्थान के कप्तान का गुस्से वाला वीडियो
#Samson pic.twitter.com/GMlUZyGpDE
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) May 2, 2022
राजस्थान की हुई लगातार दूसरी हार
स्टार खिलाड़ियों से लबरेज राजस्थान टीम ने सीजन की शुरूआत से शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब टीम जीत की पटरी से नीचे उतर रही है। जहां टीम अपने 2 मुकाबले लगातार हार चुकी है, जिसका असर टीम की रन रेट पर साफ पड़ रहा है। कल रात KKR टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से राजस्थान की टीम को मात दी और 2 अंक अपने नाम कर लिए।