‘इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है’- पहले T20I में दीपक हुड्डा का फ्लॉप शो को देख भड़के फैंस
पहले टी-20 मैच में सिर्फ 10 गेंदों में 10 रन ही बना पाए दीपक हुड्डा।
अद्यतन - जनवरी 28, 2023 9:03 पूर्वाह्न

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कल रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को छोड़ दिया जाए तो इस मैच में टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। उन्हीं में से एक दीपक हुड्डा भी थे।
दीपक हुड्डा भारत के लिए मैच को खत्म करने के अवसर को भुनाने में असफल रहे। पहले T20I में वो सिर्फ 10(10) रन बनाकर आउट हो गए। जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आए तब टीम इंडिया काफी मुश्किल परिस्थिति में थी, लेकिन उनके पास भारत को जीत दिलाने का अच्छा मौका था। लेकिन वो इस मौके का उपयोग अच्छे तरह से नहीं कर पाए। उन्हें कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
आपको बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। चूंकि सभी को पता था कि बाद में मैदान पर ओस पड़ने वाली है तो ऐसे में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। लेकिन कीवी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।
भारत के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और शुभमन गिल टर्निंग ट्रैक पर बेबस दिखे, वहीं राहुल त्रिपाठी तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने कुछ हद तक मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई। जब तक वो दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे मानो ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को आपने नाम कर लेगा।
लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक का विकेट गिरते ही भारत की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रन जरूर बनाए लेकिन वो टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे।
दीपक हुड्डा के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस
How many opportunities he got when compared with Ishan kishan, Deepak Hooda etc etc?????
— Sajeev menon (@Sajmenonsinger) January 28, 2023
deepak hooda ekdam faltu
— Ranjan Kumar (@Ranjan9905) January 28, 2023
It felt Deepak Hooda was eager to go back to pavilion. Shivam Mavi, easily gave is wicket. Not a mindset you expect at international level.
— Mandar (@mwaagh) January 28, 2023
Having been recalled ,Prithvi Shah should have been in tthe team in place of Deepak Hooda .
— KVS Subramanian (@kvsmanian1411) January 28, 2023
#INDVsNZT20
Deepak Hooda is the most disappointing player as always.— Rahul Samdani (@RahulSamdani14) January 27, 2023
Whr r those experts who said Deepak Hooda shd replace Virat 🥴
Hello experts this is for You all 🖕
#INDvNZ #viratkholi #deepakhooda #RohitSharma #HardikPandya #WashingtonSundar #IshanKishan
— SaidSo (@Kumar78611) January 27, 2023
Aaj Tak samajh nahi aaya ki ye Deepak Hooda khelta kyu hai??🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Hitman (@Cricket_lover29) January 27, 2023
Not sure if Deepak Hooda is eligible international cricket.
— hyderabad (@rajashekardarj2) January 27, 2023
Deepak hooda is one of the worst #Tukka #Lappa batsmen 😡 #INDvNZ @wwasay
— Riki Bains (@bainsriki) January 27, 2023
Don't read much into one-off matches. But, Deepak Hooda has to play in top 4 or not be in team at all. He doesn't have the game against pacers.
— Saurabh (@Saurabh76758853) January 27, 2023