यश ढुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के लिए इंडिया A टीम का कप्तान नियुक्त किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

यश ढुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के लिए इंडिया A टीम का कप्तान नियुक्त किया गया

ग्रुप B में इंडिया A के साथ नेपाल, UAE B और पाकिस्तान A को शामिल किया गया है जबकि ग्रुप A में श्रीलंका A, बांग्लादेश A, अफगानिस्तान A और ओमान A को रखा गया है।

A View BCCI Logo (Photo Source: Getty Images)
A View BCCI Logo (Photo Source: Getty Images)

जूनियर क्रिकेट समिति ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी ACC पुरुष टीम इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। कुल 8 एशियाई देशों के बीच यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

ग्रुप B में इंडिया A के साथ नेपाल, UAE B और पाकिस्तान A को शामिल किया गया है जबकि ग्रुप A में श्रीलंका A, बांग्लादेश A, अफगानिस्तान A और ओमान A को रखा गया है। दोनों ग्रुप में जो भी टॉप की दो टीमें होंगी वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

पहला सेमीफाइनल ग्रुप A की टॉप की टीम और ग्रुप B की दूसरे स्थान की टीम के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप B के टॉप की टीम और ग्रुप A की दूसरे स्थान की टीम के बीच 21 जुलाई को होगा। इस जबरदस्त टूर्नामेंट का फाइनल 23 जुलाई को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े: जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर एलेक्स कैरी का पक्ष लेते हुए मार्क टेलर ने दिया बड़ा बयान

इंडिया A टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच UAE A के खिलाफ 13 जुलाई को खेलेगी। इसके बाद उनका दूसरा मैच 15 जुलाई को पाकिस्तान A से होगा। इंडिया A अपना तीसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ 18 जुलाई को खेलेगी। सभी टीमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इंडिया A टीम की कप्तानी यश ढुल को दी गई है जबकि उपकप्तान के रूप में अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। साई सुदर्शन को भी इस टीम में शामिल किया गया है जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

ये रही इंडिया A की स्क्वॉड:

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हैंगरगेकर।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची:

हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

कोचिंग स्टाफ:

सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच), मुनीश बाली (फील्डिंग कोच)

close whatsapp