जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर एलेक्स कैरी का पक्ष लेते हुए मार्क टेलर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर एलेक्स कैरी का पक्ष लेते हुए मार्क टेलर ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 43 रनों से जीत दर्ज की।

Mark Taylor Alex Carrey (Photo Source: Twitter)
Mark Taylor Alex Carrey (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट में दो विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में टीम ने 43 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 327 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 52वें ओवर में एलेक्स कैरी के हाथों रन आउट हो गए थे। दरअसल कैमरून ग्रीन द्वारा डाले गए ओवर की आखिरी गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने खेलने से छोड़ दिया। जिसके बाद वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बेन स्टोक्स से बात करने के लिए जा रहे थे। लेकिन एलेक्स कैरी ने अपना दिमाग दौड़ाते हुए जॉनी बेयरस्टो को रन आउट कर दिया। क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया की इस रणनीति की जमकर निंदा हो रही है। लेकिन मार्क टेलर ने एलेक्स कैरी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया हैं।

वह इस काम में बेहतर होते जा रहे हैं- मार्क टेलर

जॉनी बेयरस्टो के रन आउट की इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में चल रही है। सोशल मीडिया पर फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम को चीटर कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क टेलर एलेक्स कैरी के विकेटकीपिंग स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मार्क टेलर का कहना है कि जब भी एलेक्स कैरी विकेटकीपिंग करने के लिए उतर रहे हैं वह हर बार बेहतर होते जा रहे हैं।

मार्क टेलर ने Channel 9 पर बात करते हुए कहा, ‘उनका खेल बहुत बढ़िया था, मुझे लगता है कि जब भी मैं उसे देखता हूं वह बेहतर होते जा रहे हैं। पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट करने के लिए स्टंपिंग महत्वपूर्ण थी। आज लेग साइड का कैच, जाहिर तौर पर जॉनी बेयरस्टो का विवादास्पद स्टंपिंग। वह जो कर रहे हैं वह हर समय सोच रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में कैसे योगदान दे सकते हैं।’

यह भी पढ़े- रिकी पोंटिंग सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंपिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बल्ले से  एलेक्स कैरी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दोनों इनिंग में 22 और 21 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम दबदबा कायम रखते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड वापसी करना चाहेगी।

close whatsapp