हो गया बड़ा ऐलान, गौतम गंभीर को मिली मेन्स भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की कमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हो गया बड़ा ऐलान, गौतम गंभीर को मिली मेन्स भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की कमान

आज यानी 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि गौतम गंभीर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Gautam Gambhir (Pic Source-X)
Gautam Gambhir (Pic Source-X)

भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद अब गौतम गंभीर को मिल चुका है। इस बात की घोषणा खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने की। पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के कार्यकाल के खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।

बता दें, भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के कार्यकाल में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का कार्यकाल भी पूरी तरह से समाप्त हो गया था। आज यानी 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि गौतम गंभीर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘यह बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच हैं। आधुनिक युग का क्रिकेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और गौतम गंभीर ने यह बदलाव काफी नजदीक से देखा है। मुझे पूरा भरोसा है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

भारतीय टीम के लिए उनका नजरिया बिल्कुल साफ है और वो खुद इस चीज से काफी खुश है कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बीसीसीआई भी उनके इस नए सफर को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

यह रहा जय शाह का ट्वीट:

जय शाह के अलावा गौतम गंभीर ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया। वो खुद काफी खुश है कि उन्हें अब यह बेहतरीन जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें, गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की Mentorship की थी। उनकी Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। भारतीय टीम का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है और अब गौतम गंभीर इसको और ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहेंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?