सुनील नरेन गौतम गंभीर

“गौतम गंभीर ने मुझे विश्वास और आश्वासन दिया कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा”- शतक लगाने के बाद बोले सुनील नरेन

RR के खिलाफ मैच में सुनील नरेन ने बनाए 109 रन।

Sunil Narine (Photo Source X/Twitter)
Sunil Narine (Photo Source X/Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 16 अप्रैल, मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच के दौरान अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। नरेन ने इस मैच में 56 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट जगत में अब चारों ओर नरेन की तारीफ हो रही है।

सलामी बल्लेबाज के रूप में नरेन जिस कॉन्फिडेंस के साथ खेल रहे हैं उसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर को जाता है। गंभीर के मेंटोर बनने के बाद नरेन को टॉप ऑर्डर में प्रोमोट किया गया, जिसका टीम को फायदा मिला। वहीं शतक जड़ने के बाद नारायण ने गौतम गंभीर के प्रति आभार व्यक्त किया और इस बात पर जोर दिया कि कैसे उन्होंने नरेन को ओपनिंग करने का कॉन्फिडेंस दिया।

सुनील नरेन ने की गौतम गंभीर की तारीफ

इंडिया टुडे के हवाले से सुनील नरेन ने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह एक मजाक रहा होगा क्योंकि मैंने कुछ वर्षों से ओपनिंग नहीं की थी। मैंने पहले भी ऐसा किया था लेकिन विश्वास नहीं था। जीजी के वापस आने के साथ, उन्होंने मुझे विश्वास और आश्वासन दिया कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा मुझे टीम को अच्छी शुरुआत देनी थी, चाहे परिस्थिति कुछ भी हो, हमें पावरप्ले का इस्तेमाल करना होगा।”

नरेन की शानदार पारी ने न केवल उन्हें सुर्खियों में ला दिया, बल्कि अब वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पांच में भी पहुंच गए हैं। वह वर्तमान में विराट कोहली और रियान पराग के बाद तीसरे स्थान पर हैं। अपने शानदार फॉर्म के बावजूद, नरेन ने कहा कि वो अभी ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे बस वो आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर सोच रहे हैं।

वहीं इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे? तो इस पर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर अनिश्चितता की ओर इशारा करते हुए कुछ बातें की और कहा कि वह घर पर रहकर टी-20 विश्व कप देखेंगे।

close whatsapp