बाबर आजम का इतना गुणगान क्यों कर रहे हैं गौतम गंभीर, कहा- वह 10 साल में पाकिस्तान का... - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम का इतना गुणगान क्यों कर रहे हैं गौतम गंभीर, कहा- वह 10 साल में पाकिस्तान का…

गंभीर ने कहा कि अब आप बिल्कुल अलग बाबर आजम को देखेंगे।

Babar Azam and Gautam Gambhir. (Image Source: X)
Babar Azam and Gautam Gambhir. (Image Source: X)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गुजरे हैं। वह कप्तान के रूप में हाल में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में फेल हुए। वहीं बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। उन्होंने 9 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 320 रन बनाए। वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की कप्तानी भी छोड़ी दी।

अब उनके कप्तानी छोड़ने को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि यह अच्छा कदम है और इससे वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक फोकस कर सकेंगे।

‘अब आप बिल्कुल अलग बाबर आजम को देखेंगे’

गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, अब आप बाबर आजम का बेस्ट परफॉर्मेंस देखेंगे। आप बिल्कुल अलग बाबर आजम को देखेंगे। वर्ल्ड कप से पहले मैंने बाबर आजम को टूर्नामेंट के एक बल्लेबाज रूप में चुना था, लेकिन कप्तानी के दबाव ने उनके बल्लेबाजी को प्रभावित किया। जब आप कप्तान हो और आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वह कितने दबाव में थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, अब से लेकर बाबर आजम के रिटायर होने के दिन तक आप उनकी वास्तविक क्षमता देखेंगे। बाबर आजम में इतनी क्षमता है कि वह पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं। कप्तानी के दबाव के बिना उनके पास 10 साल है।

बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और वह कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने के लिए तैयार है। बाबर आजम पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान ने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इसलिए टीम पर काफी दबाव होगा। हालांकि, गौतम गंभीर का मानना है कि बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि उन पर कप्तानी का प्रेशर नहीं होगा।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए