लखनऊ की टीम बनाने के लिए मुझे अपने कप्तानी के दिनों को याद करना पड़ा- गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ की टीम बनाने के लिए मुझे अपने कप्तानी के दिनों को याद करना पड़ा- गौतम गंभीर

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने डेब्यू सीजन में पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।

Gautam Gambhir (Photo by Qamar Sibtain/The India Today Group via Getty Images)
Gautam Gambhir (Photo by Qamar Sibtain/The India Today Group via Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने शातिर दिमाग के लिए जाने जाते हैं। गंभीर वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2007 टी-20 विश्व कप और  2011 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी अहम खिलाड़ी थे। गंभीर ने अपने नेतृत्व में KKR को दो बार IPL का खिताब दिलाया था।

वहीं गंभीर अब IPL के 15वें संस्करण में शामिल हुई नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक मेंटर के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। फरवरी 2022 में हुई मेगा ऑक्शन में उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एक ऐसी टीम तैयार की है जिसको देखकर लगता है कि वह अपने पहले सीजन में ही सभी को टक्कर देगी।

पंजाब किंग्स (PBKS) के पूर्व कप्तान केएल राहुल को LSG के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है। राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जिस वजह से अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कप्तानी में नई टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

ऑक्शन के दौरान में कप्तान की नजरिए से सोच रहा था- गौतम गंभीर

स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से गंभीर ने टीम को लेकर कहा कि, “मैं पहली बार यह कह रहा हूं कि नीलामी के दौरान मैं मानसिक तौर पर कप्तान के रूप में अपने खेल के दिनों में वापस चला गया था। मैं यह समझने की कोशिश कर रहा था कि केएल क्या महसूस करते होंगे। मेरे दिमाग में राहुल था और मैं कप्तान की तरह सोचने की कोशिश कर रहा था। इस तरह मैंने नीलामी के दौरान डॉ गोयनका की मदद करने की कोशिश की।”

उन्होंने आगे कहा कि, “एक सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान बनना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर आप इसमें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारियां जोड़ते हैं, तो आप एक खिलाड़ी पर दबाव डाल रहे हैं जो सही नहीं है। हम इस चीज को ध्यान में रखा कि केएल अपनी बल्लेबाजी और अपने कप्तानी पर ध्यान केंद्रित कर सके। यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें कुछ आराम दें और इसलिए हमने डी कॉक जैसे खिलाड़ी को खरीदा है जो कि एक मैच विजेता हैं।”

close whatsapp