Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

सितंबर 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, Bumrah-Shaheen, India v Pakistan and New Zealand. (Image Source: Twitter/Getty Images)
Virat Kohli, Bumrah-Shaheen, India v Pakistan and New Zealand. (Image Source: Twitter/Getty Images)

1. न्यूजीलैंड ने World Cup 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन करेंगे कप्तानी

न्यूजीलैंड ने 10 सितंबर की रात 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15-सदस्यीय टीम की घोषणा की। न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में फिन एलन की जगह विल यंग को जगह दी है, जहां दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने वापसी की है। ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम दोनों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होते हुए भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए कीवी टीम में जगह बनाई है। ये रहा न्यूजीलैंड का 2023 वर्ल्ड कप स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

2. World Cup 2023 के बाद एक बार सर्जरी करवाएंगे ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल!

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कथित तौर पर भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने टखने की सर्जरी दोबारा कराने का विचार कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल के टखने के फ्रैक्चर को तेजी से ठीक करने के लिए पिन का इस्तेमाल किया गया और चूंकि उनके पैर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, वह पिन हटा सकते हैं। लेकिन, सर्जरी और रिकवरी में अधिक समय लगेगा, इसलिए वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद का प्लान कर रहे हैं।

3. केएल राहुल ने ODI क्रिकेट में विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने 10 सितंबर को वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए केवल 53 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छूकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली और राहुल दोनों ने 53 पारियों में 2000 ODI रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की।

4. भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में बारिश ने पाकिस्तान को बचा लिया: शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच में बारिश ने पाकिस्तान को बचा लिया, क्योंकि अब यह मैच रिजर्व डे पूरा किया जाएगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पहले गेंदबाजी करने के फैसले की भी आलोचना की, क्योंकि टीम इंडिया ने उन्हें दबाव में डाल दिया है।

5. Asia Cup 2023: अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा?

एशिया कप 2023 का भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच संकट में है, क्योंकि मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। weather.com के अनुसार 11 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है। 99 प्रतिशत तक बारिश और 59 प्रतिशत तक तूफान की संभावना है। इस दिन 6 घंटे बारिश हो सकती है। इस कारण से रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे पर मैच नहीं हुआ तो क्या होगा? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. दिनेश कार्तिक के नए अवतार को देख शाहरुख खान भी हुए हैरान, दिया दिल छू लेने वाला संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान की फिल्म जवान को देखने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्पेशल नोट लिखा। इसी संदेश को शाहरुख खान ने देखा और उन्होंने दिनेश कार्तिक को ‘Film Buff’ कहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पहली बार पिता बने Jasprit Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया खास गिफ्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2023 का सुपर फोर मैच 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, बारिश के कारण अब यह मैच रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा। मैच को रोके जाने के बाद पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर बधाई दी, और एक खास तोहफा भी दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. PCB के सदस्यों ने की शर्मनाक हरकत..! कोलंबो के Casino से तस्वीरें वायरल, अब ICC…..

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूक कलसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के जनरल मैनेजर अदनान अली की कोलंबो कैसीनो में जाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद अब ICC बड़ा कदम उठाते हुए नजर आ सकता है। (पढ़िए पूरी खबर)

9. Gautam Gambhir का बड़ा बयान, Virat Kohli के 183 रनों को बताया Rohit Sharma के दोहरे शतक से बेहतर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कोहली द्वारा एशिया कप 2012 में बनाए गए 183 रनों की पारी को रोहित शर्मा के दोहरे शतक से भी बेहतर करार दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. बॉलीवुड की इस हसीना के साथ क्या कर रहे हैं Virat Kohli….?

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के प्रोमो शूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और सोशल मीडिया सेंसेशन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) साथ में नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के प्रोमो शूट के Behind The Scenes वीडियो में विराट कोहली शूटिंग के दौरान खूब आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन