पहली बार पिता बने Jaspirt Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहली बार पिता बने Jaspirt Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो

हाल में ही पिता बने हैं बूम-बूम बुमराह

Shaheen Afridi and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)
Shaheen Afridi and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)

IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच आज 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा और यह मैच अब रिजर्व डे यानि 11 सितंबर को खेला जाएगा।

हालांकि, जैसे ही यह मैच खत्म हुआ तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज के एक जैस्चर ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि इस मैच रुकने के बाद शाहीन, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो हाल में ही पिता बने हैं, उन्हें एक गिफ्ट देते हुए नजर आए हैं। तो वहीं इस घटना की वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है।

इस वीडियो में शाहीन अफरीदी बुमराह को कहते हुए नजर आए- भाई बहुत-बहुत मुबारक हो, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे। नए अब्बू बने हैं आप, गुडलक। तो वहीं इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी को दिल से शुक्रिया करते हुए धन्यवाद कहा।

देखें यह वीडियो

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप सुपर फोर मैच का हाल:

दूसरी ओर आपको जारी एशिया कप सुपर फोर के इस तीसरे मैच का हाल बताएं तो, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से खेल रुकने से पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 24.1 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।

क्रीज पर इस समय विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं ओपनर रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर अभी तक पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी व शादाब खान को एक-एक विकेट मिला है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खाली सीटों पर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार रिएक्शन

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन