पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी प्लेइंग इलेवन, 37 साल के खिलाड़ी को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी प्लेइंग इलेवन, 37 साल के खिलाड़ी को किया बाहर

गंभीर ने कहा कि टीम मैनेजमेट को भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के बीच किसी एक को चुनना होगा।

Gautam Gambhir and Rohit Sharma (Image Credit: Twitter)
Gautam Gambhir and Rohit Sharma (Image Credit: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के करोड़ों फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप जीत 2022 को जीतने के लिए भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। और इसकी संभावनाओं ने तब और भी अधिक हो गई जब प्रैक्टिस में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया कोे रोमांचक मैच में 6 रनों से शिकस्त दी थी।

वैसे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन देखना दिलचस्प होगा। लेकिन इसी बीच पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।

गंभीर ने 37 साल के फिनिशर को किया टीम से बाहर

2007 और 2011 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में 37 साल के फिनिशर दिनेश कार्तिक को बाहर रखा है। जी न्यूज के एक शो में गंभीर ने कहा कि, फिनिशर के रूप में कार्तिक की भूमिका उनके अवसरों को सीमित करती है। जबकि यदि भारत शुरुआती विकेट खो देता है तो पंत को फ्लोटर के रूप में पहले बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है।

वहीं गंभीर ने भारत की गेंदबाजी में भी काफी बदलाव कर कई लोगों को चौंका दिया। उन्होंने स्पिन विभाग में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन से आगे अक्षर पटेल के साथ युजवेंद्र चहल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत के प्रमुख स्पिनर के रूप में चुना है। साथ ही तेज गेंदबाजी में उन्होनें हर्षल पटेल और अनुभवी मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए भुवनेश्वर कुमार या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनने की सलाह दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

close whatsapp