कोच Gautam Gambhir ने टीम के लिए शेयर की खास इंस्टा स्टोरी, फैन्स को पसंद आया ये जेस्चर
टीम इंडिया की जीत के बाद कोच Gautam Gambhir ने शेयर की खास इंस्टा स्टोरी।
अद्यतन - Feb 13, 2025 4:48 pm

जब से Gautam Gambhir टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, जब से टीम ने कई बड़ी हार का सामना किया है। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने लगातार 2 सीरीज अपने नाम की है, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी मात ही है। ऐसे में कोच गंभीर ने टीम के लिए खास इंस्टा स्टोरी लगाई है।
सीरीज खत्म होने के बाद Gautam Gambhir ने दिया था बड़ा बयान
दूसरी ओर वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कोच Gautam Gambhir का बयान भी सामने आया है, जो केएल राहुल से जुड़ा है। गंभीर ने अपने बयान में कहा कि-इस समय केएल राहुल हमारे नंबर 1 विकेटकीपर हैं और उन्होंने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। टीम में दोनों ही विकेटकीपर काफी अच्छे हैं लेकिन हम दो के साथ खेलने नहीं उतर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि जब भी पंत मौका दिया जाएगा उसके लिए वह पूरी तरह से तैयार होंगे। फिलहाल मैं यही कहूंगा कि केएल राहुल के साथ हम शुरुआत करेंगे।
Gautam Gambhir ने खिलाड़ियों के लिए लगाई खास इंस्टा स्टोरी
*टीम इंडिया की जीत के बाद कोच Gautam Gambhir ने शेयर की खास इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी पर गंभीर ने टीम की तस्वीर लगाई, जिसमें खिलाड़ी दिखे ट्रॉफी के साथ में।
*साथ ही गौतम गंभीर ने टीम की इस तस्वीर के ऊपर लिखा था अंग्रेजी में Fearless।
*वहीं मीडिया के सामने भी गंभीर ने खुलकर अपना पक्ष करते हुए बात की की थी।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Gautam Gambhir ने

सीरीज की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर
गंभीर के दोनों खास खिलाड़ी खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी
दूसरी ओर हेड कोच गौतम गंभीर के दो खास खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो गई है, पहला नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है और दूसरा नाम वरुण चक्रवर्ती का है। हर्षित राणा का चयन चोटिल बुमराह की जगह हुआ है, वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह एंट्री दी गई है। हाल ही में इंंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के जरिए दोनों खिलाड़ियों ने इस प्रारूप में अपना डेब्यू किया था।