ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- मैं अपनी पूरी शतकीय पारी के दौरान बस इस चीज़ का करता था इंतज़ार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- मैं अपनी पूरी शतकीय पारी के दौरान बस इस चीज़ का करता था इंतज़ार

glen maxwell after winning( image source: twitter)
glen maxwell after winning( image source: twitter)

ग्लेन मैक्सवेल ने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी करिश्माई पारी से ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत दिलाते हुए सीरीज़ 2-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 113 रन ठोके। जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। मैक्सवेल की पारी के दम पर इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

मैच के बाद क्या कहा ग्लेन मैक्सवेल ने

बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेने आए मैक्सवेल ने कहा कि यह पारी लंबे समय तक वो याद रखेंगे। मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने टी20 क्रिकेट पिछले काफी अर्से से काफी खेला है जिसका उन्हें फायदा मिला।

मैक्स्वेल ने कहा कि मेरे दिमाग में पहले से यह बात सेट थी कि अगर रनरेट 12 के पास भी हुआ तो हम जीत दर्ज कर सकते हैं। इसलिए मैंने पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों की खराब गेंदबाज़ी का इंतजार किया। जैसे ही खराब गेंद आई तो उसपर बड़ी हिट लगाई। जिससे अच्छी बॉल पर हम अपने विकेट बचा सके। यही कारण रहा कि हमने रणनीति के तहत मैच जीत लिया।

सीरीज़ हारी टीम इंडिया

विशाखापटनम के मैदान पर पहला टी20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाई गई टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। कंगारू टीम को 20 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य दिया गया।

टीम इंडिया के लिए माही यानि की महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली। धोनी ने 23 गेंदों में शानदार 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज़ 2-0 से जीत ली है।

close whatsapp