रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान- 'ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं ग्लेन मैक्सवेल' - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान- ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं ग्लेन मैक्सवेल’

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था।

Glenn Maxwell and Ricky Ponting. (Image Source: Getty Images)
Glenn Maxwell and Ricky Ponting. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लायक नहीं है।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ऑस्ट्रेलिया की 2023 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी, और वर्षों से सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद मैक्सवेल को घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। आपको बता दें, मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं Glenn Maxwell: Ricky Ponting

इस बीच, रिकी पोंटिंग ((Ricky Ponting)) ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं, और अगर उन्हें टीम में जगह बनाना है, तो फिर स्टार ऑलराउंडर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाने होंगे।

यहां पढ़िए: AUS vs PAK: खेल के तीसरे दिन भी मेजबान ने दिखाया अपना ‘A’ गेम, शानदार गेंदबाजी के बाद दूसरी पारी में भी की बेहतरीन बल्लेबाजी

रिकी पोंटिंग ने चैनल 7 के हवाले से कहा: “जब तक आपके पीछे प्रथम श्रेणी रनों का ट्रक न हो, तब तक आप कोई भी मौका पाने का हकदार नहीं है। मैं ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट टीम में मौका देने के पक्ष में नहीं हूं; वह इसके लायक नहीं है। लेकिन अगर मैक्सवेल को वापस आने और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रन बनाने का मौका मिलता है, तो फिर उसे टेस्ट टीम में जगह बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।”

2025 में टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं मैक्सवेल

आपको बता दें, मैक्सवेल ने हाल ही में कहा था कि वह 2025 में श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि घरेलू मैचों के लिए टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाना कठिन है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए