वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल नहीं करते दिमाग का इस्तेमाल
मैक्सवेल के पास शानदार टैलेंट है, लेकिन वो दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते- सहवाग।
अद्यतन - सितम्बर 27, 2021 10:49 पूर्वाह्न

मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने शानदार जीत हासिल कर लीग में वापसी की, लेकिन इस बीच पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दे डाला, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। साथ ही सहवाग ने जो कुछ भी इस खिलाड़ी को लेकर बोला है, उससे कुछ विवाद भी हो सकता है।
ग्लेन मैक्सवेल के लिए वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों बोला?
इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल पर सभी की नजरें थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को RCB ने काफी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, मुंबई के खिलाफ हुए मैच में इस खिलाड़ी ने अपनी रकम को भी साबित कर दिखाया और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर दिया। लेकिन उसके बावजूद सहवाग ने मैक्सवेल को लेकर बड़ी बात बोल दी।
*मैक्सवेल के पास शानदार टैलेंट है, लेकिन वो दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते- सहवाग।
*सहवाग के मुताबिक मुंबई के खिलाफ मैक्लवेल ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अच्छा खेला।
*मैं ग्लेन के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उनके खेलने का तरीका सही नहीं है- सहवाग।
*साथ ही सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल कभी-कभी परिस्थितियों के हिसाब से नहीं खेलते।
इस खिलाड़ी की रकम पर भी बोले नजफगढ़ के नवाब
साथ ही इस दौरान सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल को हर साल करोड़ों की रकम दी जाती है, लेकिन ये खिलाड़ी उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाता है। साथ ही उन्होंने कहा अब इस खिलाड़ी को मैच जिताने के लिए टैलेंट के साथ-साथ दिमाग का भी इस्तेमाल करना होगा।
*मैक्सवेल ने मुंबई के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन।
*पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए ताबड़तोड़ 37 गेंदों में 56 रन।
*इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
*गेंदबाजी में ग्लेन ने 4 ओवर में 2 विकेट किए अपने नाम।