ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई टीम से दिखाया गया बाहर का रास्ता
अद्यतन - जनवरी 3, 2018 1:36 अपराह्न
इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में एशेज सीरीज चल रही है जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जायेगी जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया लेकिन इसमें उन्होंने अपनी टीम में स्टार आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं दी है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल पिछले काफी समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है और उन्होंने काफी लम्बे वक्त से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कोई भी मैच जिताऊ आलराउंडर प्रदर्शन नहीं किया है जिस कारण ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लागई. चयनकर्ताओं को इस बात का पता है कि वे एक मैच विनर खिलाड़ी है लेकिन अब उन्हें पहले अपने आप को घरेलू क्रिकेट में साबित करना होगा जिसके बाद उनपर विचार किया जा सके.
पिछली 20 पारियों में 20 का औसत
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने ग्लेन मैक्सवेल को टीम से बाहर किया जाने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पिछली 20 पारियों में सिर्फ 20 के औसत से रन बनायें है जिस कारण उनको टीम से बाहर किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की 14 लोगों की टीम में हार्ड हिटिंग बल्लेबाज क्रिस लिन की वापसी हुयीं है इससे पहले उन्हें पिछले घरेलू सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में जगह दी गयीं थी और उसके बाद चोटिल होने के कारण उन्हें इतने लम्बे समय के कारण टीम से बाहर बैठना पडा था.
किसी को मैक्सवेल पर संदेह नहीं है
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने मैक्सवेल के बारे में कहा कि “किसी को भी मैक्सवेल की काबिलियत पर शक नहीं है और वे एक मैच विनिंग खिलाड़ी है लेकिन जिस तरह उनका इस समय फॉर्म चल रहा है उसे देखते हुए हमने ये निर्णय लिया है, मैक्सवेल हमेशा हमारी योजना का हिस्सा रहेंगे लेकिन इस सीरीज के लिए हमने क्रिस लिन को चुनना बेहतर समझा ताकि हम उनकी फिटनेस भी पता कर सके.”
ये है इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पेट कमिंस, एरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, टिम पेन,झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉनीज, एंड्रयू टाइ, एडम ज़ांपा.