बुरे हादसे का शिकार हुए ग्लेन मैक्सवेल, पैर हुआ फ्रैक्चर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तेज़ गेंदबाज़ सीन एबॉट को मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया गया है।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2022 1:44 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के आक्रामक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न में जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक अजीब दुर्घटना का शिकार हो गए। बता दें, इस दुर्घटना की वजह से उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है और अब उन्हें इसकी सर्जरी करानी होगी जिसकी वजह से वो क्रिकेट से 3 महीने के लिए दूर रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज से मैक्सवेल बाहर हो गए हैं। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और इसी वजह से उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई।
उनको पूरी उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे लेकिन उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए मेलबर्न में थे और पार्टी के दौरान भागते हुए वो फिसल गए और उन्हें काफी बुरी चोट आई।
हम यही दुआ करते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल जल्द ठीक हो जाए और टीम में वापसी करें: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘ग्लेन मैक्सवेल बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और उनके साथ बहुत ही बुरा हादसा हुआ। पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लिमिटेड ओवर्स में वो टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम यही दुआ करते हैं कि वो जल्द ही ठीक हो जाए और टीम में वापसी करें।
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तेज़ गेंदबाज़ सीन एबॉट को मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने चार मैच की चार पारियों में 39.33 की औसत से कुल 118 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा रहा और उच्चतम निजी स्कोर नाबाद 54 रन था।
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा