मैक्सवेल और विराट के बीच ड्रेसिंग रूम में ये क्या हो गया?
शानदार बल्लेबाज मैक्सवेल ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन।
अद्यतन - Sep 30, 2021 12:17 pm

कल रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने शानदार जीत दर्ज की, जहां टीम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर से रनों की बारिश कर दी। वहीं, इस जीत के साथ ही RCB टीम में खुशी और उत्साह है, साथ ही इस मैच ने टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल में भी ऊर्जा भरने का काम किया है। वहीं, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली के बीच एक दिलचस्प चीज हुई है।
ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली के बीच हुए कुछ इशारे
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से बैंगलौर ने प्लेऑफ की दौड़ और भी मजूबत कर ली है, जहां टीम ने फेज-2 की शुरुआत में हार का सामना किया था। लेकिन विराट की टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत की हुंकार भरी है, साथ ही कल रात हुए इस मैच में एक बार फिर कई रिकॉर्ड बने जिसमें टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का भी रिकॉर्ड शामिल था।
*शानदार बल्लेबाज मैक्सवेल ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन।
*वीडियो में मैक्सवेल ने इशारा करते हुए कहा विराट से सिर्फ 3 हजार रन पीछे हूं।
*हाल ही में विराट ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए थे 10 हजार रन।
*वहीं, मैक्सवेल के इस इशारे के बाद होने लगी हंसी-मजाक।
RCB के ड्रेसिंग रूम का वीडियो
Game Day: RCB beat RR, Dressing Room Chat
Reactions from Virat Kohli, AB de Villiers, KS Bharat, Yuzvendra Chahal, Shahbaz Ahmed, Harshal Patel and Mike Hesson after a comprehensive win against #RR last night.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/wgWeGoyXLG
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 30, 2021
RCB की शानदार जीत
हर मैच के साथ विराट की टीम का विजय रथ आगे बढ़ता जा रहा है, जहां राजस्थान के खिलाफ टीम ने 7 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की। मुकाबले की शानदार शुरुआत करने वाली संजू की टीम मौके को नहीं भुना पाई और एक बार फिर टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी ओर RCB टीम की तरफ से स्पिन गेंदबाजों ने और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की।