स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी के फैन हुए संजय मांजरेकर, इंदौर टेस्ट के बाद जमकर की उनकी तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी के फैन हुए संजय मांजरेकर, इंदौर टेस्ट के बाद जमकर की उनकी तारीफ

पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन कप्तानी की।

Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Steve Smith (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले को जीतकर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टेस्ट मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाजों की परफॉरमेंस निराशाजनक रहा, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही हैं।

दरअसल कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी स्मिथ की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने स्टीव की कप्तानी की सराहना की है। इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का नाम जुड़ गया है।

स्टीव एक शानदार कप्तान 

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, इंदौर में स्टीव स्मिथ ने शानदार कप्तानी की। उन्होंने आगे कहा कि, स्टीव स्मिथ ने पैट कमिंस की अनुपस्थिति में बेहतरीन कप्तानी की। उनका फैसला काफी सराहनीय था जब उन्होंने अय्यर को आउट करने के लिए मिचेल स्टार्क को गेंद थमाई, जो कारगर साबित हुआ।’

श्रेयस अय्यर से आगे रवींद्र जडेजा क्यों 

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि मुझे यह देखकर काफी निराशा हुई कि जडेजा, श्रेयस अय्यर से आगे आ गए। आप लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के लिए ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते। जब आपके पास एक उचित बल्लेबाज है अय्यर स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें भारत के बल्लेबाजी क्रम में उन्हें जडेजा से आगे होना चाहिए था।

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने चेतेश्वर पुजारा की तूफानी पारी की तारीफ करते हुए कहा कि, यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। क्या शानदार पारी है। हो सकता है कि पुजारा ने टेस्ट में 19 शतक बनाए हों, लेकिन यह उसकी सबसे अच्छी पारियों में से एक थी, जो कठिन परिस्थितियों में खेली गई।

close whatsapp