इंग्लैंड भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपने टाइटल को आराम से डिफेंड कर लेगी: जो रूट - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपने टाइटल को आराम से डिफेंड कर लेगी: जो रूट

मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों ने भारत में काफी समय व्यतीत किया है और उन्हें इन परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता है: जो रूट

Joe Root
Joe Root. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट का मानना है कि इंग्लैंड अपने 50 ओवर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आराम से डिफेंड कर लेगी। बता दें, 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। अब इसी साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का अगला सत्र भारत में खेला जाना है। जो रूट जो इस समय ILT20 टूर्नामेंट में दुबई कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, उनका कहना है कि वो टी-20 क्रिकेट में अपने खेलने के अनुभव को और बढ़ा रहे हैं ताकि उनका लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का खेल और बेहतर हो पाए।

जो रूट की मानें तो इंग्लैंड खिलाड़ी भारत में अपने खेलने का पूरा अनुभव इस्तेमाल करेंगे। हालांकि सभी इंग्लिश खिलाड़ियों को यह बात पता है कि अगर उन्हें भारतीय सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें भारतीय पिचों में स्पिन गेंदबाजों को संभलकर खेलना होगा।

इंडिया टुडे के मुताबिक जो रूट ने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप बहुत ही बड़ा मौका है। हम अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करने जा रहे हैं और यह हमारे लिए काफी बड़ा मौका होगा। मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों ने भारत में काफी समय व्यतीत किया है और उन्हें इन परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता है।

अब यही बात है कि वो लोग स्पिन गेंदबाजों को कैसा खेलते हैं। वर्ल्ड कप से पहले हमें कई वनडे मुकाबले खेलने हैं और उन सब में हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

ILT20 से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा: जो रूट

जो रूट ने वनडे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 50.06 के औसत से 6207 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक शामिल हैं। हालांकि 2019 वर्ल्ड कप के बाद रूट ने एक भी शतक नहीं जड़ा है और उनका औसत 30 का रहा है। इस समय वो ILT 20 में खेल रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘यह बहुत ही शानदार टूर्नामेंट है। हमें इससे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। यह टूर्नामेंट काफी मजबूत तरीके से शुरू हुआ है। सभी टीमें काफी मजबूत है और खिलाड़ी भी काफी दमदार है। वर्ल्ड कप दल में भी इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

साल के आखिर में भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है। ILT20 से मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। तुम्हें अलग-अलग परिस्थितियों में अपने आप को रख रहा हूं। पिछले कुछ समय से मैंने ज्यादा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि यह शानदार टूर्नामेंट मेरे लिए काफी कारगर साबित होगा।’

close whatsapp